2 News : ‘इंडियन 2’ के नए पोस्टर के साथ ट्रेलर डेट का एलान, ‘कल्कि 2898 एडी’ की विदेश में जबरदस्त एडवांस बुकिंग

साउथ इंडियन सुपरस्टार कमल हासन कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में धूम मचा रहे हैं। कमल ने बॉलीवुड में भी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। फैंस उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं। कमल पिछले कुछ दिनों से ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इसमें उनका अहम रोल है। इसके अलावा कमल लंबे समय से एक और फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और वो है आज से 28 साल पहले रिलीज हुई ‘इंडियन’ फिल्म का सीक्वल।

बता दें ‘इंडियन 2’ को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इस मूवी को लेकर लगातार कोई न कोई अपडेट आती रहती है। अब मेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैग लेकर कही जाते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही इस पर ट्रेलर रिलीज डेट भी लिखी हुई है। यह ट्रेलर 25 जून को आने वाला है। पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि “सेनापति के साथ भव्यता में कदम रखें।”

लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और एक्टर सिद्धार्थ भी हैं। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले पार्ट की ही तरह दूसरे पार्ट को भी एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। अनिरुद्ध रविचंद्र का संगीत है। बता दें कि ‘इंडियन’ साल 1996 में रिलीज हुई थी। इसमें कमल, मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर थीं। उल्लेखनीय है कि कमल पिछले 64 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलाथूर कनम्मा’ से बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया था। वे 230 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

प्रभास सहित कई सितारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को होगी रिलीज

'कल्कि 2898 एडी' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इसमें बाहुबली फेम प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी जैसे सितारे हैं। फिल्म 27 जून को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी एडवांस बुकिंग भारत ही नहीं विदेशों में भी शुरू हो चुकी है। नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तरी अमेरिका में डिस्ट्रीब्यूटर ने 77 हजार से ज्यादा टिकट बेचे हैं और 2.6 मिलियन डॉलर की बिक्री फिल्म की रिलीज से पहले ही कर ली।

प्रथ्यंगिरा सिनेमाज वहां सभी भाषाओं में फिल्म के टिकट बेच रहा है। उसने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “उत्तरी अमेरिका में 77777+टिकट बिक चुके हैं। प्रभास बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार हैं। दर्शक अपने पसंदीदा स्टार को एक्शन में देखने को बेकरार हैं।” नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने इतिहास रच दिया है। 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है।

फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन का काम अनिल थडानी की कंपनी एए क्रिएशन्स कर रही है। फिल्म एक भयावह भविष्य पर आधारित है। ये कलयुग के विनाश पर आधारित होगी। पुराणों के मुताबिक कलयुग में धर्म स्थापना करने के लिए कल्कि अवतार का जन्म होगा और यही कहानी दिखाई जाएगी।