8 साल के लंबे ब्रेक के बाद सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार से 4 दिन तक लगातार अपने फैन्स से मिलेंगे. रजनी से मिलने के लिए सुबह से ही उनके घर पर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. प्रशंसकों से मिलने के दौरान रजनीकांत उन्हें संबोधित भी कर रहे हैं.
रजनीकांत ने कहा , 'मैं अपने डायरेक्टर और मेकर्स की वजह से सुपरस्टार बना हूं. मैं आगे भी आपको बिना निराश किए बेहतरीन फिल्में करता रहूंगा.'
चेन्नई में अपने फैंस को संबोधित करते हुए सुपरस्टार ने कहा, 'मेरे कुछ फैंस ने मुझसे राजनीति में आने को कहा और मेरा ये मानना है कि इसमें कोई बुरी बात नहीं लेकिन राजनीति के माध्यम से पैसा कमाना गलत है.' हालांकि रजनीकांत में बाद में ये कहा कि अगर मैं राजनीति में आता हूं तो इससे पैसे बनाने वाले लोगों का मैं साथ नहीं लूंगा.
भविष्य में राजनीति ज्वाइन करने पर रजनीकांत बोले कि भगवान ये तय करते हैं कि हम अपने जीवन में क्या करें, अभी भगवान चाहते हैं कि मैं एक्टर बनूं, मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. अगर ईश्वर चाहेंगे कि मैं पॉलिटिक्स में जाऊं तो मैं चला जाऊंगा.