पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने उड़ाया ‘नादानियां’ और इब्राहिम का मजाक तो बौखलाए एक्टर ने दिया यह करारा जवाब

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (24) बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘नादानियां’ हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें इब्राहिम की जोड़ी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ बनी है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। लोग मुख्य रूप से इब्राहिम की एक्टिंग को लेकर कमेंट कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रॉल भी कर रहे हैं।

ऐसे में इब्राहिम एक पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक तैमूर इकबाल पर भड़क गए। तैमूर ने पहले फिल्म की बुराई करने के साथ इब्राहिम की नाक पर कमेंट किया। इस पर इब्राहिम ने तैमूर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया है। दोनों की इंस्टा चैट सामने आई है जिसमें दोनों की बातचीत साफ नजर आ रही है। इब्राहिम मैसेज करते हैं और कहते हैं, “तैमूर लगभग तैमूर जैसा...तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला। अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े। चूंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, यह शब्द तुम्हारी ही तरह बेबुनियादी हैं।

बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है-और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर देखूंगा, तो मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा-तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो।” इसके जवाब में तैमूर ने लिखा, “हा हा हा हा ये बात हुई न, ये वहीं इंसान है जिसे मैं फिल्मों में देखना चाहता हूं, नाक की सर्जरी वाला कमेंट खराब था सच में। बाकी मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करो।”

लोगों के निशाने पर है इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग

तैमूर ने इस स्टोरी को शेयर करने के साथ सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान को भी इसमें टैग किया है। करीना के बड़े बेटे का नाम तैमूर ही है। अब इब्राहिम के इस गुस्से को जहां उनके प्रशंसकों ने जायज ठहराया है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इब्राहिम में आलोचना सुनने का धैर्य नहीं है जबकि ऐसा पूरे करिअर के दौरान होता है। बता दें कि 'नादानियां' की कई लोगों ने जमकर खिल्ली उड़ाई है। इब्राहिम और खुशी की एक्टिंग तो खास तौर से लोगों के निशाने पर रही है। स्टारकिड्स होने से लोगों को उनसे काफी अपेक्षाएं थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

खुशी की तो यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘द आर्चीज’ और ‘लवयापा’ में नजर आई थीं। जहां कुछ लोगों ने ऐसी फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए नेटफ्लिक्स को फटकार लगाई, वहीं कुछ ने कहा कि ये फिल्म माफी के लायक भी नहीं है। लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी नादानियां नहीं, बल्कि नासमझियों से भरपूर है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।