करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'नादानियां' से फिल्मों में कदम रखने वाले सैफ अली खान के बड़े बेटे-एक्टर इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया पर फैंस का अटेंशन अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ने के लिए इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। लगभग 1 साल के बाद, इब्राहिम के इंस्टाग्राम अकाउंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
इब्राहिम अली खान का बदला इंस्टाग्राम यूजर नेम इब्राहिम अली खान ने पिछले साल 2024 में अप्रैल के आखिरी महीने में इंस्टाग्राम पर @iakpataudi नाम के साथ डेब्यू किया। प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम पर जोर-शोर से स्वागत किया। वहीं, उनकी सौतेली मां-एक्ट्रेस करीना कपूर ने प्यार बरसाते हुए उनका स्वागत किया। लगभग एक साल के बाद, इब्राहिम ने अचानक ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम बदल दिया है।
नया इंस्टाग्राम यूजर नेम
पहले इब्राहिम अली खान का इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम @iakpataudi था। लेकिन अब उन्होंने अपना यूजर नेम बदल दिया है। अब, इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पटौदी' सरनेम हटा दिया है। उन्होंने इसे @iakpataudi से बदलकर सिर्फ @iak कर दिया है। हालांकि, इब्राहिम ने ऐसा क्यों किया है, इसकी कोई भी वजह सामने नहीं आई है। बता दें, इब्राहिम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इब्राहिम जिन्होंने हाल ही में 'नादानियां' में अपना डिजिटल डेब्यू किया है, वे 'सरजमीन' के साथ अपने थिएटर डेब्यू के लिए तैयार हैं, जो कश्मीर में सेट एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं। यह फिल्म मई 2025 में रिलीज होगी। इब्राहिम ने दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के साथ 'दिलेर' नाम की तीसरी फिल्म भी साइन की है।