शख्स ने सोनू सूद के नाम पर रखा अपने फूड स्टॉल का नाम, ऐक्टर में बदले में की ये मांग

बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है। हाल ही में सोनू सूद को जरुरतमंदों की मदद करने के लिए 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया गया था। सोनू सूद (Sonu Sood) को लोग मसीहा नाम से संबोधित करते हैं। साथ ही फैन्स अपने-अपने तरीकों से सोनू सूद (Sonu Sood Tweet) को ट्रिब्यूट देना भी नहीं भूलते हैं। हाल ही में एक दुकानवाले ने अपनी शॉप का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा। इस पर उन्होंने मजेदार रिऐक्शन दिया है।

सोनू सूद (Sonu Sood) को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा: 'मिलिए हैदराबाद, बेगमपेट के मिस्टर अनिल कुमार से। उन्होंने चाइनीज नाम हटाकर सोनू सूद सर का नाम और तस्वीर लगा लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने कभी ईश्वर को तो नहीं देखा है लेकिन एक असली भगवान को देखा है और वह हैं सोनू सूद।'

यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने लिखा: 'क्या मुझे यहां ट्रीट मिलेगी?' सोनू सूद के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

इस बीच सोनू सूद को यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) विद एसडीजी स्पेशल ह्यमैनिटेरियन ऐक्शन अवॉर्ड मिला है। 29 सितंबर को एक वर्चुअल सेरिमनी के दौरान ये अवॉर्ड दिया गया था। इसके बारे में सोनू ने बताया था, यह एक दुर्लभ सम्मान है। यूएन से सराहना मिलना बहुत खास है।

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच मसीहा साबित हुए थे। उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया। सोनू सूद ने महामारी के दौरान शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का इंतजाम किया। इसके साथ ही उन्होंने विदेशों में फंसे छात्रों को भी भारत वापस लौटने के लिए प्लेन बुक कराया। इतना ही नहीं, कोरोना वॉरियर्स के लिए सोनू सूद ने जूहू में स्थित अपना होटल भी दान कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने महामारी में लोगों को खाना भी बांटा।