ऋतिक रोशन ने इस बात के लिए की अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान की तारीफ, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद भी काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में ऋतिक ने सुजैन के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी। सुजैन एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपने करिअर में एक नई उपलब्धि हासिल की है। सुजैन ने हैदराबाद में अपना दूसरा चारकोल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। ऋतिक ने इस पर सुजैन की तारीफ की है। ऋतिक ने लिखा, “सपनों से सच्चाई। सुजैन, आप पर बहुत गर्व है।

मुझे याद है 20 साल पहले आप इसी कॉनसेप्ट को लेकर सपने देखती थीं, आज जब हैदराबाद में दूसरा चारकोल प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही हैं, तो मैं उस छोटी लड़की की तारीफ करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता जिसने कई साल पहले सपना देखने की हिम्मत दिखाई थी।” ऋतिक ने अपने कैप्शन में एक मजेदार टच देते हुए लिखा, “पी.एस. : स्टोर, स्टोर से ज्यादा आर्ट म्यूजियम जैसा दिखता है! सच में, आप लोग यहां एंट्री के लिए टिकट चार्ज कर सकते हो!”

इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि आखिर इन लोगों का तलाक क्यों हुआ था। दूसरे ने लिखा, “डायवोर्स गोल्स।” तीसरे ने कहा, “भाई अभी भी इन्हें प्यार करते हैं।” उल्लेखनीय है कि फिल्ममेकर व एक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक और एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। साल 2014 में उनका तलाक हो गया। आज तक तलाक की असल वजह सामने नहीं आई है। कपल के दो बेटे ऋहान (18) और ऋधान (15) हैं। वे मिलकर इनकी परवरिश कर रहे हैं और अक्सर उनके साथ वेकेशन एन्जॉय करते और उन्हें फैमिली टाइम बिताते हुए देखा जाता है।

ऋतिक रोशन अब सबा आजाद और सुजैन खान कर रहीं अर्सलान गोनी को डेट

वैसे दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। ऋतिक कई सालों से एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। सबा रोशन परिवार के हर फंक्शन में नजर आती हैं। दूसरी ओर सुजैन एक्टर अर्सलान गोनी को चाहती हैं। उन्हें कई जगहों पर साथ स्पॉट किया जाता है और वे सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हैं।

ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में एक डांस सीक्वेंस की रिहर्सल के दौरान उन्हें चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक ने खुद को थोड़ा ज्यादा पुश कर दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई। इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं, जिनके पिता एक्टर देब मुखर्जी का होली के दिन निधन हो गया।