2 News : डिप्रेशन से जूझ रही थीं ऋतिक की बहन पश्मीना रोशन, माधुरी के साथ शादी को लेकर ऐसा बोले डॉ. नेने

एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन एक्ट्रेस पश्मीना रोशन ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पश्मीना दिग्गज संगीतकार राजेश रोशन की बेटी हैं। पिछले दिनों ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ के निर्माता ने नेपोटिज्म को लेकर लग रहे आरोप पर साफ किया था कि पश्मीना की न तो ऋतिक ने सिफारिश की थी और न ही उनके पिता ने। उन्हें योग्यता के दम पर यह रोल मिला है।

अब पश्मीना ने हाल ही में अपनी मानसिक सेहत और पहली फिल्म के लिए कड़ी मेहनत के बारे में खुलकर बात की। पश्मीना ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं शुरुआती समय में डिप्रेशन से जूझ रही थीं। मैं कनफ्यूज थीं कि ‘अच्छी एक्ट्रेस’ बन सकती हूं या नहीं और मैं केवल दोपहर में ही सोती थीं। मैं स्कूल में परफॉर्मिंग आर्ट्स (थिएटर) का हिस्सा थीं, लेकिन उस समय एक्टिंग को लेकर ‘श्योर’ नहीं थीं। इसलिए मैंने मार्केटिंग के लिए यूके में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एप्लाई किया। मुझे वीजा मिल गया, कमरे बुक हो गए और गर्मियों की छुट्टियां थीं।

मैं बहुत उदास थीं। मैं मार्केटिंग में आर्टिस्टिक तौर पर संतुष्ट नहीं थी। तब मैंने यह देखने के लिए एक फोटोशूट करवाया कि मेरे अंदर क्या है। मैंने पिता और अंकल को फोटोशूट दिखाया। उन्होंने कहा कि हां हर किसी में कुछ न कुछ होता है, लेकिन आपको उसे निखारना होता है। इसके बाद मैंने एक्टिंग और डांस की क्लास ली। भरतनाट्यम समेत डांस फॉर्म सीखे और बैक-टू-बैक ऑडिशन दिए। मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया था।

माधुरी मेरी पत्नी और पार्टनर है, मेरा प्रोत्साहन भी वही है : डॉ. श्रीराम नेने

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (57) ने कई सालों तक अपनी एक्टिंग और डांस से दर्शकों के दिलों पर राज किया। कह सकते हैं कि 90 का दशक ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी के नाम रहा। माधुरी शादी के बाद से काफी हद तक एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं। माधुरी ने डॉ. श्रीराम नेने के साथ शादी की है। कपल की केमिस्ट्री जबरदस्त है। नेने ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी को लेकर बात की। नेने से जब रणवीर अल्लाहबादिया ने पूछा कि किसी सेलिब्रिटी से शादी करना कैसा होता है तो जवाब दिया कि मैं उन्हें उस तरह से नहीं जानता।

वह मेरी पत्नी और पार्टनर है और मेरा प्रोत्साहन भी वही है। हम एक ऐसी शादी में पार्टनर हैं जहां हम हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। अगर आप उस प्रकार का रिश्ता डवलप करते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने क्या किया। मैं कभी उनकी हिस्ट्री नहीं जानता था और वह कभी मेरी नहीं जानती थीं। हम बहुत अलग दुनिया से आए हैं फिर भी एक जैसे हैं।

जैसे सबरीजन महाराष्ट्र, वैसी ही भाषा और बैकग्राउंड। हम दोनों में से किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैं कहूंगा कि ये मेरी लाइफ की सबसे अमेजिंग चीज है। एंड ऑफ द डे आपका रिश्ता और साथ मिलकर की गई मौज-मस्ती मायने रखती है। बता दें माधुरी और नेने की शादी साल 1999 में हुई थी। उनके दो बेटे अरिन और रियान हैं।