भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आए हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का तूफान अब धीरे-धीरे थमने लगा है। लेकिन हॉलीवुड यहीं रुकने वाला नहीं है। उसने अपनी एक और सुपर हीरो स्पाइडर मैन फिल्म सीरीज की अगली फिल्म स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम का ट्रेलर जारी कर दिया है। यह फिल्म 2 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। ट्रेलर इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है। इस ट्रेलर में सबसे खास बात है कि स्पाइड-मैन का किरदार निभाने वाले टॉम होलांद ट्रेलर के शुरुआत में डिस्कलेमर के तौर पर खुद आते हैं और बताते हैं यदि आपने अभी तक ‘एवेंजर्स एंडगेम’ नहीं देखी है तो इस ट्रेलर को अभी न देखें, वरना यह स्पाइलर का काम करेगी। इस वजह से पहले ‘एवेंजर्स एंडगेम’ देखें और जिन्होंने देख लिया है तो स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम का ट्रेलर देख सकते हैं।
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें एक नए सुपरहीरो का प्रवेश होता है। आयरन मैन के दूर हो जाने के बाद अब स्पाइडमैन को संभालने के लिए हैप्पी होगन (जोन फावरेयू) आते हैं। इस ट्रेलर में स्पाइडर मैन के मुंह से यह भी सुना जाता है कि दुनिया को अब नए आयरन मैन की जरूरत है, जिसे लोग नए सुपरहीरो को उसकी जगह समझ रहे हैं।
हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन फिल्म आने के बाद यह बिल्कुल साफ हो जाएगा कि स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम में नए सुपरहीरो का क्या अहम रोल होगा। करीब 3 मिनट के इस वीडियो को अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है।