'Spiderman No Way Home' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़ रूपये

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई की थी अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने दूसरे दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘स्पाइडर-मैन’ को सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों से मिल रही है।

‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म को लेकर मारामारी ऐसी है कि रिलीज के एक दिन पहले यानी गुरुवार को फिल्म के सारे टिकट करीब-करीब बिक चुके थे और शनिवार और रविवार के शो भी हाउसफुल चल रहे हैं।

भारत में इससे पहले रिलीज हुई टॉम हॉलैंड की स्पाइडरमैन फिल्मों ने भी अच्छा कारोबार किया है लेकिन फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ की बात ही कुछ और है। चार साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडरमैन होमकमिंग’ ने भारत में पहले दिन 9.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम’ इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने देश में रिलीज हुई हॉलीवुड की टॉप 10 ओपनर्स में सीधे 2सरे नंबर पर एंट्री मारी है।