गत अप्रैल माह में प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम को एक बार फिर से प्रदर्शित करने की खबर प्राप्त हो रही है। कहा जा रहा है पहले प्रदर्शित हुई फिल्म में कुछ मिनटों के दृश्यों को जोड़ते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके चलते इसे एक बार फिर से दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चर्चा इस बात की भी हो रही है कि इसका पुन: प्रदर्शन ‘अवतार’ के कारोबार को पीछे छोडऩे के लिए किया जाएगा। एवेंजर्स एंडगेम साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। फिल्म की रिलीज से पहले ही जबरदस्त माहौल था और रिलीज के बाद मूवी उम्मीदों पर खरी भी उतरी। रिकॉर्डतोड़ कमाई कर फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। भारत में भी मूवी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
अब ऐसी खबरें हैं कि एवेंजर्स एंडगेम को फिर से प्रदर्शित किया जाएगा और इसकी वजह भी कम दिलचस्प नहीं है। मार्वल स्टूडियो के प्रेसीडेंट ने कहा है एवेंजर्स एंडगेम कुछ अतिरिक्त फुटेज के साथ फिर से रिलीज होगी। इसमें पोस्ट-क्रेडिट सीन, हटाए गए सीन, थोड़ा ट्रिब्यूट और कुछ और सरप्राइज शामिल हैं। ये अगले हफ्ते फिर से रिलीज होगी। ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का प्रमुख कारण मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, क्योंकि एवेंजर्स एंडगेम जेम्स कैमरान के ‘अवतार’ के लाइफटाइम बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन को ब्रेक करने के बहुत करीब है। ये मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अवतार के लाइफ टाइम कलेक्शन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ब्रेक करने में मददगार साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि दुनियाभर में कमाई के मामले में एंडगेम सिर्फ अवतार से थोड़ा पीछे है। अवतार का कुल लाइफ टाइम कलेक्शम 2.788 बिलियन डॉलर (19237.2) करोड़ रुपये है, जबकि एवेंजर्स एंडगेम का कलेक्शन 2.743 बिलियन डॉलर (18926.7) करोड़ रुपये है। एवेंजर्स एंडगेम केवल 45 मिलियन डॉलर (310 करोड़ रुपये) दूर है।