वर्ष 2019: ‘कैप्टन मार्वल’ की धमाकेदार ओपनिंग से हिला बॉक्स ऑफिस, पहले दिन कमाए इतने करोड़

भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के कितने बड़े प्रशंसक हैं इस बात का अंदाजा भारत में प्रदर्शित और सफल होने वाली हॉलीवुड फिल्मों से लग जाता है। भारत में मिल रही अपनी फिल्मों की सफलता को देखते हुए हॉलीवुड अपने यहाँ से एक सप्ताह पहले भारत में फिल्म का प्रदर्शन करता है। गत वर्ष भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई हॉलीवुड फिल्मों ने एकछत्र राज किया था और इस वर्ष अब तक जितनी हॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है उनमें सबसे बड़ी ओपनिंग इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ ने ली है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.18 करोड़ का ग्रॉस कारोबार किया है। जबकि उसका नेट कारोबार 12.75 करोड़ रहा है। साल 2018 में ‘एवेंजर्स इनफिनटी वॉर’, ‘स्टार इस बॉर्न’, ‘डेडपूल 2’ और ‘एक्वामैन’ सरीखी फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की थी।

मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ दुनियाभर में जमकर पैसे कमा रही है। भारत में भी इसने पहले दिन शानदार ओपनिंग हासिल की है। ‘कैप्टन मार्वल’ ने अपने साथ प्रदर्शित हुई हिन्दी फिल्म ‘बदला (Badla)’ को काफी पीछे छोड़ दिया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.94 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं ‘कैप्टन मार्वल’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.18 करोड़ रुपये है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के साझा आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel Box Office Report)’ भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने शुक्रवार को 12.75 करोड़ कमाए। भारत में पहले दिन कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.18 करोड़ रुपये है। 2019 में अब तक भारत में रिलीज हुई किसी भी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

‘बदला’ के मुकाबले ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel Box Office Collection)’ ने तीन गुना ज्यादा कमाई की है। हालांकि ‘कैप्टन मार्वल’ को भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित किया गया है। जबकि ‘बदला’ सिर्फ हिंदी में प्रदर्शित हुई है। ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह ‘एवेंजर्स द इनफिटी वॉर’ के बाद की कहानी है। फिल्म में दिखाई गई चीजें ‘एवेंजर्स’ के अगले पार्ट से जुड़ी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एना बोडेन और रियान फ्लेक ने किया है. फिल्म में ब्री लॉरेस ने लीड रोल प्ले किया है।