‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के निर्देशक ने की ‘दबंग’ और सलमान खान की तारीफ

आगामी 26 अप्रैल को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की सबसे बड़ी सफल फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स’ की अन्तिम कड़ी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक जो रूसो फिल्म के प्रचार के लिए इन दिनों भारत की फिल्म नगरी मुम्बई में मीडिया से लगातार बातचीत कर रहे हैं। हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स’ का भारत कितना दीवाना है इसका ज्वलंत उदाहरण इस फिल्म के निर्देशक जो रूसो के उस बयान से मिलता है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘इंडियन मार्केट बहुत ज्यादा अहमियत रखता है। यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है। यह इतना महत्त्वपूर्ण है कि यह हमारे प्रेस टूर का पहला स्टॉप है। हम अपनी फिल्म के बारे में बात करने सबसे पहले यही आए हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जब बॉलीवुड फिल्मों और उसके सितारों का जिक्र छिड़ा तो जो रूसो ने कहा, ‘मैं एक एक्शन डायरेक्टर हूं, तो सालों पहले मैंने ‘दबंग’ देखी थी। मैंने ‘दबंग 2’ देखना भी शुरू किया था। मुझे लगता है कि फिल्म का कैमरा वर्क बहुत अच्छा था। टीम की एनर्जी कमाल की थी और सलमान खान भी।’ जब उनसे यह पूछा गया कि क्या भविष्य में एवेंजर्स में कोई भारतीय सुपरहीरो भी नजर आएगा तो उनका कहना था कि ‘मुझे फ्यूचर प्लान नहीं पता है, लेकिन मुझे इतना पता है कि वे (मार्वल) हर मार्केट तक पहुंच रहे हैं।’