बॉक्स ऑफिस पर ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की सुनामी, 3 दिन 157 करोड़, 7 दिन 300 करोड़!

हॉलीवुड की सुपरहीरोज फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत में अपने प्रदर्शन के साथ ही ऐसी बम्पर कमाई की है, जो इससे पहले किसी हॉलीवुड या बॉलीवुड फिल्म को भी नसीब नहीं हुई है। फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड जमींदोज कर दिए। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.25 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार और रविवार को भी करीब-करीब इतना ही कारोबार करते हुए प्रथम तीन दिन में 157 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके इतिहास बना दिया है। पहले 3 दिन लगातार 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। कहा जा रहा है कि यह आने वाले 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 120 से ज्यादा का कारोबार करते हुए 7 दिन में 300 करोड़ का कारोबार करने में वाली भारत में पहली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।

इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के पहले दिन के रिकॉर्ड 52.25 करोड़ को पीछे छोडऩे के साथ ही हॉलीवुड और बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होने का गौरव हासिल किया जिसने तीन दिन में 157.20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। यह भारत में किसी भी हॉलीवुड फिल्म का पहले दिन का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वार’ ने बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ का कारोबार किया था, जिसने इसने महज 5 दिन में तोड़ दिया है। सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए कुल कारोबार 188 करोड़ के लगभग कर लिया है। हालांकि अभी तक सोमवार के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

इससे पहले तरण आदर्श ने वीकेंड की कमाई के आंकड़े साझा किए थे। इसके मुताबिक एंडगेम ने शुक्रवार को 53.10 करोड़, शनिवार को 51.40 करोड़, रविवार को 52.70 करोड़ की कमाई की। इस तरह भारत में अब तक एंडगेम की कमाई 157.20 करोड़ रुपये है। जबकि फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 187.14 करोड़ रुपये है। एंडगेम पहली फिल्म है जिसने शुरुआती तीन दिन में रोजाना 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

‘एंडगेम’ ने तोड़ा ‘इनफिनिटी वॉर’ का रिकॉर्ड


तरण आदर्श के मुताबिक एंडगेम ने इस सीरीज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वार की कमाई का ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2018 में रिलीज हुई इंफिनिटी वार 2000 से कुछ ज्यादा स्क्रीन्स पर थी। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 94.30 करोड़ की कमाई की थी, जबकि 2019 में रिलीज हुई एंडगेम ने 2845 स्क्रीन्स पर 157.20 करोड़ की कमाई की है। एंडगेम का कलेक्शन इंफिनिटी वार के मुकाबले भारत में 66.70 प्रतिशत ज्यादा है।

एंडगेम को भारत में 2845 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। फिल्म ने भारत के अलावा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती कमाई के रिकॉर्ड बना दिए हैं। ‘एंडगेम’ का निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है। ‘एंडगेम’ में थैनोस के सुपर हीरोज के साथ मुकाबले को दिखाया गया है।