हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए नया लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यही हिन्दी सिनेमा के लिए नया टारगेट बन गया है। हालांकि इतना व्यवसाय करना किसी भी हिन्दी फिल्म के लिए असम्भव प्रतीत होता है। इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के साथ ही कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह हॉलीवुड/बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। सुपरहीरोज से सजी फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन 26.10 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 215.80 करोड़ का हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार और गुरुवार को भी यह फिल्म इसी तरह से अपनी रफ्तार जारी रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन में 270 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी।
एवेंजर्स एंडगेम ने सभी हिंदी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड रिकॉड्र्स को तोड़ दिया है। चौथे दिन फिल्म की कमाई 31.05 करोड़ रही थी, वहीं पांचवें दिन फिल्म ने 26.10 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। एवेंजर्स एंडगेम ने हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत में नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं। एवेंजर्स एंडगेम ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 53.10 करोड़ की कमाई की। भारत में कमाई के मामले में फस्र्ट डे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के नाम था। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
हालांकि इन दोनों फिल्मों से पहले दिन ज्यादा कारोबार करने के मामले में निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ सबसे आगे है। इस फिल्म ने पहले दिन पूरे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। एवेंजर्स एंडगेम और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दोनों का पूरे भारत का कारोबार मिलाकर भी ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। एवेंजर्स एंडगेम भारत में हाईएस्ट हॉलीवुड ओपनर फिल्म बन गई है। एवेंजर्स एंडगेम्स ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 157 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। बता दें कि एंडगेम का निर्देशन रूसो ब्रदर्स (जो और एंथोनी) ने किया है। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन और ब्री लार्सन आदि शामिल हैं।