‘एवेंजर्स एंडगेम’: 5 दिन में कमाई 120 करोड़ डॉलर

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है। यह सबसे तेजी से 100 करोड़ डालर (करीब 7 हजार करोड़ रुपये) कमाई वाली फिल्म बन गई है। एवेंजर्स एंडगेम ने सिर्फ 5 दिनों में 120 करोड़ डॉलर (8.37 हजार करोड़ रुपये) का कारोबार किया है। इस फिल्म ने इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘इनफिनिटी वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2018 में प्रदर्शित हुई इनफिनिटी वॉर ने 11 दिनों में 100 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार किया था। एंडगेम मार्वल स्टूडियो की 22वीं सुपर हीरो फिल्म है। एवेंजर्स सीरीज की शुरूआत 2008 में ‘आयरन मैन’ के प्रदर्शन के साथ हुई थी। मार्वल स्टूडियो 2009 से डिज्नी की सहायक कम्पनी है।

3डी की बनस्पित 2डी से हुई ज्यादा कमाई

बिजनैस मैग्जीन फोब्र्स के अनुसार एवेंजर्स एंडगेम ने 46.12 प्रतिशत (3.86 हजार करोड़) कारोबार सामान्य 2डी स्क्रीन से किया है। वहीं 45 प्रतिशत कमाई 3डी (3.77 हजार करोड़) से हुई है। 7.62 प्रतिशत कमाई (0.64 हजार करोड़) आईमैक्स स्क्रीन से और 1.25 प्रतिशत (0.10 हजार करोड़ रुपए) कमाई 4डीएक्स स्क्रीन से हुई है।

एशिया पैसिफिक से सबसे ज्यादा कमाई

एशिया पैसिफिक में फिल्म ने सबसे ज्यादा 54.5 करोड़ डॉलर की कमाई है। अमेरिका में 35 करोड़ डॉलर, यूरोप और मध्य-पूर्व में 21.4 करोड़ डॉलर, लैटिन अमेरिका में 100 करोड़ डॉलर और जापान में 13 करोड़ डॉलर की कमाई की है। भारत में फिल्म ने तीन दिन में 157.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। चाइना में इस फिल्म को 608 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया, जहाँ इसने पहले दिन 334 करोड़ का कारोबार किया। 5 दिन में इस फिल्म ने चाइना में 216 मिलियन डॉलर यानि लगभग 1500 करोड़ की कमाई करने में सफलता प्राप्त की है।

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म विश्लेषकों का कहना है कि मार्वल इससे पहले 21 सुपर हीरो फिल्म बना चुकी है। एंडगेम के हर पात्र को दर्शक पहले से जानते हैं और वे हर आयु वर्ग के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फिल्म के सफल होने में इस फैक्टर ने बड़ी भूमिका निभाई है। साथ ही एंडगेम एक भव्य फिल्म और दर्शकों को किसी भी पहलू से निराश नहीं करती है। फिल्म रेटिंग वेबसाइट पर एवेंजर्स को 96 प्रतिशत अप्रूवल मिला है।