‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के भारतीय प्रशंसकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक होगा संगीतकार एआर रहमान का मार्वल ऐंथम सॉन्ग। फिल्म निर्माताओं ने यह गीत जारी कर दिया है। इस गीत को रहमान ने ही अपनी आवाज दी है। मार्वल इंडिया ने इस गीत को ट्विटर पर शेयर किया है। ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, ‘मार्वल इंडिया फैन्स के लिए कुछ खास है। पेश है संगीतकार एआर रहमान का बनाया ‘मार्वल ऐंथम’। एआर रहमान ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। जल्द ही इस गीत के तमिल और तेलुगू वर्जन जारी किए जाएंगे।
इस गीत को मुंबई में हुए प्रेस समारोह में जारी किया गया जिसमें फिल्म के निर्देशक जो रूसो और संगीत निर्देशक एआर रहमान भी मौजूद थे। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रुफालो, क्रिस इवांस, स्कारलेट जॉनसन, जैसे बड़े हॉलीवुड सितारे दिखाई देंगे। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म भारत में हॉलीवुड की अब तक प्रदर्शित फिल्मों में सबसे तेज गति से 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्म होगी। इस फिल्म के पहले दिन के कारोबार को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ का कारोबार करते हुए 3 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। इस फिल्म को भारत में 3500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित करने की योजना बनाई जा रही है।