‘एक्वामैन’ ने ‘आयरनमैन’ को पीछे छोड़ा, हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में हुई शामिल

गत वर्ष भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ से टकराव मोल लेने से बची ‘एक्वामैन’ हॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 25वें स्थान पर आ गई है। इस फिल्म ने दुनिया भर से अब तक 1.09 अरब डॉलर की कमाई कर ली है और कई देशों में अभी भी इसका प्रदर्शन जारी है, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत के भी कई शहरों में इसका प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसके साथ ही जेम्स वान की ‘एक्वामैन’ डीसी कॉमिक्स के किरदार पर आधारित सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘फोब्र्स डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेसन मोमोआ-एंबर हर्ड की अंडरवाटर एडवेंचर फिल्म ने अमेरिकी बाजार में अब तक 31.65 करोड़ डॉलर की कमाई की है जिससे यह ‘आयरन मैन 2’ (31.2 करोड़ डॉलर) और ‘आयरन मैन’ (31.8 करोड़ डॉलर) के बीच में पहुंच गई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1.085 अरब डॉलर की कमाई की है जिससे इसने क्रिस नोलांस की ‘द डार्क नाइट राइजेज’ (1.084 अरब डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है।

फोब्र्स डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक्वामैन’ सिर्फ डीसी फिल्म्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं है ('बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' की 87.3 करोड़ डॉलर से अधिक), बल्कि यह डीसी कॉमिक्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी है। अब तक 1.09 अरब डॉलर की कमाई के साथ यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 25वें स्थान पर आ गई है।