Avengers Infinity War ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाला कारनामा किया है। फिल्म ने इतिहास रचते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय सिनेमाघरों से पहले दिन की इतनी बड़ी कमाई की हो। 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है।
इससे पहले टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने फर्स्ट डे ग्रैंड ओपनिंग करके चौंकाया था। अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म बागी 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है। साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के बारे में बताते हुए रमेश बाला ने ट्वीट किया, ''भारत में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ कमाकर सभी को चौंकाया है। भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है। 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग।।। बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पछाड़ा।'' वजह बिल्कुल साफ है कि हॉलीवुड का क्रेज लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है और बचे हुए वीकेंड के दो दिन इससे भी ज्यादा कमाई करके बॉलीवुड फिल्मों को चौंकाने वाली है।
बता दें कि दुनिया भर में अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने प्रिव्यू शो से भी काफी अच्छी कमाई की है। फिल्म ने रिलीज से पहले गुरुवार को नाइट प्रिव्यू शोज से फिल्म ने 260 करोड़ रुपए (3.9 करोड़ डॉलर) कमाए। इससे पहले मार्वल की फिल्म अवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन ने प्रिव्यू शो से 2.76 करोड़ डॉलर कमाए थे। अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर की बात करें तो फिल्म 20 लाख टिकट रिलीज से पहले ही बिक गए थे।