इस हॉलीवुड डायरेक्टर ने रच दिया इतिहास, एक ही फिल्म से कमा लिए 65 हजार करोड़

तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके फिल्म मेकर स्टीवेन स्पीलबर्ग ने इतिहास रच दिया है। स्टीवेन स्पीलबर्ग ने एक ही फिल्म से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनकी फिल्म 'रेडी प्लेयर वन' ने दुनियाभर में 65 हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए स्पीलबर्ग ने कहा, 'वार्नर ब्रदर्स के साथ काम करना और ‘रेडी प्लेयर वन’ को स्क्रीन पर लाना शानदार था। वो जो भी करते हैं जूनून और पेशेवर रवैये के साथ करते हैं।’ उन्होंने कहा,’इस जॉनर की फिल्म में उनका (वार्नर ब्रदर्स) इतिहास अद्भुत है। फिल्म ‘ब्लैकहॉक’ के जरिए उनके साथ दोबारा जुड़कर उत्साहित हूं।'

सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों वाले निर्देशक की लिस्ट में स्टीवेन स्पीलबर्ग के बाद दूसरे नंबर पर पीटर जैकसन (लॉर्ड ऑफ रिंग्स) और तीसरे पर माइकल बे (ट्रांसफॉर्मर्स) का नाम शामिल है। गौरतलब है कि स्टीवेन स्पीलबर्ग बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के अभिनय के कायल थे। उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

स्टीवन स्पीलबर्ग ने ऐलान किया है कि वह पहली बार डीसी कॉमिक्स पर आधारित एक फिल्म को ना सिर्फ डायरेक्ट करने जा रहे हैं बल्की प्रोड्यूज भी करेंगे। इस फिल्म का नाम है 'ब्लैकहॉक'। स्पीलबर्ग की प्रोडक्शन कंपनी एंबलिन एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रदर्स मिल कर इस फिल्म का निर्माण करेंगी। स्पीलबर्ग की 'ब्लैकहॉक' की कहानी दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है। यह पाइलट्स के एक समूह की कहानी है जिनका नाम ब्लैकहॉक है और जिनका मकसद नाजियों को युद्ध में हराना है। हालांकि, स्पीलबर्ग फिल्म 'ब्लैकहॉक' पर काम कब शुरू करेंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इससे पहले वह दो फिल्मों- 'इंडियाना जोन्स-5' और 'वेस्ट साइड स्टोरी' पर फोकस करेंगे।