इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज जो रोज करते हैं योगा

कुछ दिनों बाद 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाएगा। भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हमारे भारत में तो योग बहुत आम बात हैं क्योंकि अधिकांश व्यक्तिओं ने अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर रखा हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि भारत के बाहर कौन योग करता होगा, तो आप गलत सोच रहे हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि जिस तरह से बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी सेहत के लिए योग का सहारा लेते हैं, उसी तरह से हॉलीवुड के भी ऐसे कई सेलेब्रिटी हैं जिन्होनें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल किया हैं। आज हम आपको उन्हीं इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोज करते हैं योगा।

* जेनिफर एनिस्‍टन : वर्ल्‍ड फेमस टीवी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ और द ब्रेकअप जैसी फेमस मूवीज में एक्‍टिंग से छा जाने वाली अमेरिकन एक्‍ट्रेस जेनिफर एनिस्‍टन भी योग करके अपनी फिटनेस को मेंटेन करती हैं।

* किम कार्दाशियन : अमेरिकन टेलीविजन की स्‍टार एक्‍्ट्रेस किम कार्दाशियन अपने कर्वी फिगर के लिए खासी चर्चिता रहती हैं। किम जिमिंग के साथ साथ योगा भी करती हैं।

* कैटी पेरी : फेमस अमेरिकन सिंगर और परफॉर्मर कैटी पेरी भी योग की कायल हैं और अदर एक्‍सरसाइज के साथ ही योगा भी करती हैं।

* रॉबर्ट डाउनी जूनियर : आयरन मैन और कैप्‍टन अमेरिका जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर हॉलीवुड मूवीज के सुपर स्‍टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी अपने रुटीन में योगा करके अपनो माचो लुक मेंटेन करते हैं।

* लेडी गागा : अपने अजीबोगरीब अंदाज और फैशन के लिए बहुचर्चित अमेरकन सिंगर लेडी गागा भी इंडियन योग की बहुत बड़ी फैन हैं। जिम में समय बिताने के अलावा वो योगभ्‍यास भी करती हैं।

* ओपरा विनफ्रे : अमेरिकन टीवी की फेमस एंकर और रईस मीडिया ओनर ओपरा विनफ्रे रोजाना योग करने वाली इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज में गिनी जाती हैं।

* ब्रिटनी स्पीयर्स : वर्ल्‍ड फेमस अमेरिकन सिंगर, डांसर और एक्‍ट्रेस ब्रिटनी काफी सालों से योगाभ्‍यास करती चली आ रही हैं। अपने फिटनेस और खूबसूरत फिगर के लिए वो काफी मुश्‍किल योग स्‍टेप्‍स भी करती हैं।

* बेयोंसे : फोर्ब्‍स की सबसे रईस सेलेब्रिटीज की लिस्‍ट में टॉप टेन में गिनी जाने वाली अमेरिकन सिंगर, राइटर और डांसर बेयोंसे भी हफ्ते में कुछ घंटे योगाभ्‍यास पर देती हैं।

* मिरांडा केर : फेमस ऑस्‍ट्रेलियन मॉडल और विक्‍टोरिया सीक्रेट्स स्‍टार मिरांडा केर भी योगा करके अपनी खूबसूरती और फिगर को मेंटेन करती हैं।

* माइली सायरस :

अमेरिका की फेमस पॉप एण्‍ड रॉक सिंगर माइली सायरस भी योगा करती हैं। यहीं नहीं भारतीय परंपराओं की फैन माइली ने अभी हाल ही में अपने घर पर धूमधाम से लक्ष्‍मी पूजा करवाई थी।