ऑस्कर पुरस्कार में ‘ब्लैक पैंथर’ ने जीते 2 पुरस्कार, रूथ ई. कार्टर ने रचा इतिहास

ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Awards) शुरू होने से पहले हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ को लेकर दर्शकों द्वारा यह कहा जा रहा था कि इस बार के ऑस्कर (Oscar) की हकदार ‘ब्लैक पैंथर (Black Panther)’ है। हालांकि ‘ब्लैक पैंथर (Black Panther)’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म की किसी भी श्रेणी में यह पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई लेकिन इसने अपने कॉस्ट्यूब डिजाइन के लिए ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। अमेरिकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर रूथ ई. कार्टर ने 91वें एकेडमी अवाड्र्स में सुपरहीरो फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में अपने काम के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवार्ड जीता है। इस श्रेणी में ऑस्कर जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली वह पहली अश्वेत महिला हैं।

‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस श्रेणी में ऑस्कर घर ले जाने वाली कार्टर पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं। उनका मुकाबला मैरी जोफ्रेस (द बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स), सैंडी पॉवेल (द फैवरेट और मैरी पॉपिन्स रिटनर््स के लिए नामांकित) और एलेक्जेंड्रा बायर्न (मैरी क्वींस ऑफ स्कॉट्स) से था।

कार्टर ने पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान कहा, ‘मार्वल ने भले ही पहला ब्लैक सुपर हीरो बनाया हो, लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइन के जरिए हमने उसे एक अफ्रीकी राजा बना दिया। कॉस्ट्यूम बनाना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। एकेडमी आपका धन्यवाद। अफ्रीकन रॉयल्टी का सम्मान करने के लिए आपका धन्यवाद।’

‘ब्लैंक पैंथर’ की एक और जीत हुई। हन्ना बीचलर और जे हार्ट ने प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर जीता। बीचलर प्रोडक्शन डिजाइन में नामांकित होने वाली और ऑस्कर जीतने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला बनीं। बीचलर ने ‘ब्लैक पैंथर’ के कलाकारों और यूनिट के सदस्यों का आभार जताया।