हिना खान (Hina Khan) फिल्म 'लाइन्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। इसमें उनके साथ फरीदा जलाल और ऋषि भूटानी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू में हुई है। इसके साथ ही हिना की दूसरी फिल्म 'विशलिस्ट' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इन दिनों हिना अपनी एक इंटरनेशनल फिल्म की शूटिंग में बिजी बताई जा रही हैं। वही अक्सर अपनी शूटिंग से समय निकाल कर हिना खान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती है। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद हिना खान अपनी बहू की इमेज को तोड़ने में कामयाब रहीं और अब वो अपने फैशन सेंस की वजह से तारीफें बटोरती हैं।
हाल ही में हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में हिना खान बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। इस दौरान हिना खान ने पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है। बिना मेकअप के भी हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ग्लोइंग स्किन तस्वीरों में साफ दिख रही है।
इन तस्वीरों को देखकर फैंस को भी यकीन नहीं आ रहा है और उनकी स्किन का राज जानना चाह रहे हैं। बता दे, इंस्टाग्राम पर हिना खान द्वारा डाली गई हर तस्वीर को उनके फैंस बेहद पसंद करते है। हिना खान ने 2009 मे अपना डेब्यू सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से किया था और 8 साल काम करने के बाद इसे छोड़ दिया था।
हिना खान भले ही अब कोमोलिका के किरदार से ब्रेक ले चुकी हैं लेकिन खबरों की मानें तो वह जल्द ही एकता कपूर के एक और सीरियल में नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि हिना अब एकता कपूर के बहुचर्चित सीरियल 'नागिन 4' में नजर आ सकती हैं। शो के मेकर्स 'नागिन 4' को सितंबर में लांच करना चाहते थे लेकिन अभी तक स्टारकास्ट पर काम शुरू नहीं किया गया है।