2 News : हिना ने सलमान की तारीफ में गढ़े कसीदे, शेयर की तस्वीरें, पति की हार के बाद स्वरा ने लगाया आरोप

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हिना ने जब से बताया है कि उनके ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज है, तब से ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। हिना लगातार हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। हिना ने हार नहीं मानी है। वह पूरे जुझारूपन के साथ बीमारी से लड़ रही हैं। अब हिना ‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ में दिखाई देने वाली हैं और इसका प्रोमो भी सामने आ गया है। इसमें हिना कहती हैं कि इस खूबसूरत जर्नी से मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण चीज सीखी है, वह है हिम्मत। इस शो में बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था मुझे, पूरी दुनिया मुझे शेर खान के नाम से जानती है।

इसके बाद सलमान कहते हैं कि आप हमेशा एक फाइटर रही हो और हर चैलेंज से लड़ रही हो इस वक्त। अब हिना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उसके कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा सबसे विनम्र और दयालु सलमान खान से मिलकर कुछ न कुछ सीखती हूं। इस बार यह अलग था। शूटिंग के लंबे और थकाऊ दिन के बाद उन्होंने मुझसे मिलने का जो प्रयास किया, पूरे दिन खड़े होकर वही किया जो वे करते हैं। इसने वास्तव में मेरे दिल को छू लिया, सलमान।

उन्होंने मुझे बुलाया और करीब एक घंटे तक मेरे साथ बैठे रहे, मेरे ट्रीटमेंट के हर छोटे-मोटे डिटेल्स के बारे में पूछा और जिस तरह से उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की, वह किसी और से अलग था। उन्होंने न सिर्फ अपने अनुभव और ज्ञान को शेयर किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि मैं पहले से कहीं अधिक ‘आत्मविश्वासी व्यक्ति’ बनकर जाऊं। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि मैं ठीक हो जाउंगी। मुद्दा यह है कि उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने किया।

वे जो हैं, वे कितने व्यस्त हैं, वे कितने काम में उलझे हुए हैं, फिर भी वे व्यक्तिगत रूप से अपना समर्थन देने में कामयाब रहे। यह मेरे लिए सिर्फ एक हार्दिक समर्थन नहीं है, यह एक सबक भी है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी। सलमान, आप जैसे हैं उसके लिए धन्यवाद। आपको हमेशा बहुत-बहुत बधाई।” उल्लेखनीय है कि हिना ‘बिग बॉस 13’ में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थीं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार गए स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें ‘महायुति’ का तूफान देखने को मिला और इस गठंबधन को पूर्ण बहुमत मिल गया। अणुशक्ति नगर सीट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी मैदान में उतरे थे। फहाद को एनसीपी (शरद पवार गुट) की तरफ से टिकट मिला था। स्वरा ने भी अपने पति के लिए प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि फहाद चुनाव हार गए।

फहाद को 45963 वोट मिले, जबकि एनसीपी (अजित पवार गुट) की सना मलिक 49341 वोट के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहीं। स्वरा ने हार के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली। स्वरा ने लिखा, “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?”

इतना ही नहीं फहाद ने तो इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसे स्वरा ने अपने एक्स हैंडल पर रीशेयर किया। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद एनसीपी में चले गए थे। हाल ही स्वरा को उनके वजन के लिए काफी ट्रॉल किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया था।