एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और एक्टर आसिम रियाज की जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी। दोनों सबसे पहले ‘बिग बॉस 13’ में साथ नजर आए थे। तब घर के अंदर ही उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। शो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक उनके प्यार का सिलसिला चलता रहा। हालांकि उनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई और वे दिसंबर 2023 में अलग हो गए। दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की। उनके ब्रेकअप से फैंस का दिल टूट गया।
हाल ही में आसिम रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-14’ का हिस्सा थे, जहां से उन्हें होस्ट रोहित शेट्टी से बदसलूकी करने पर एलिमिनेट कर दिया गया। अपने एक्स बॉयफ्रेंड के शो से बाहर होने के बीच हिमांशी (32) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक नदी के किनारे खड़ी होकर कैमरे पर पोज दे रही हैं। वह दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। हिमांशी ने रेड कलर का सलवार सूट पहन रखा है और ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की है। वह लाल चूड़ा और कलीरे में काफी सुंदर लग रही हैं।
हिमांशी ने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा। हालांकि वीडियो के बैकग्राउंड में किसी की आवाज है, जिसमें सुना जा सकता है, “वो जहर देता तो पूरी दुनिया की निगाह में आ जाता, तो ये किया कि मुझे वक्त पर दवाई नहीं दी।” फैंस वीडियो को आसिम से हुए ब्रेकअप से भी जोड़ रहे हैं। इससे पहले हिमांशी ने हाल ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया था कि गलत के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है।
रिमी सेन ने कराया है सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और PRP ट्रीटमेंटएक्ट्रेस रिमी सेन (42) इन दिनों अपने बदले लुक्स के चलते लाइमलाइट में हैं। पिछले दिनों उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिन्हें देख माना जा रहा है कि रिमी ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। अब रिमी ने इस पर रिएक्शन दी है। रिमी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और ये पॉजिटिव वे में है तो ये बात मेरे लिए अच्छी है।
बिना प्लास्टिक सर्जरी कराए ही लोग बोल रहे हैं। मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और PRP ट्रीटमेंट करवाया है और कुछ नहीं। डॉक्टर्स मुझे अच्छा दिखने में मदद कर रहे हैं। शायद लोगों को मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में मेरी स्किन अच्छी लग रही होगी। इन ट्रीटमेंट्स से कोई भी अच्छा दिख सकता है।
लेकिन अगर ये आपको बुरा लग रहा है तो मुझे बताइए कि इसे ठीक कैसे कर सकते हैं ताकि मैं अपने डॉक्टर्स को बता पाऊं कि वो कहां गलती कर रहे हैं। किसी को तब तक प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती जब तक वो कोई क्राइम न कर दे। ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘दीवाने हुए पागल’ और ‘फिर हेरा-फेरी’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं रिमी 13 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं।