पति धर्मेंद्र-बेटी ईशा के साथ हेमा मालिनी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, पार्टी में करीबी दोस्त हुए शामिल

हेमा मालिनी ने 17 अक्टूबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी उन्हें जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं दीं। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था। हेमा मालिनी ने इस खास दिन को अपने पति धर्मेंद्र, बेटी ईशा देओल और फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के साथ सेलिब्रेट किया। खास बात यह थी कि जन्मदिन के मौके पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी रेड कलर की मैचिंग आउटफिट में नजर आए। रविवार देर शाम हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जन्मदिन की तस्वीरें साझा कीं हैं। इन तस्वीरों हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, ईशा देओल, रमेश सिप्पी और संजय खान भी नजर आ रहे हैं।

हेमा मालिनी के बर्थडे पर दोनों की जोड़ी प्यारी लग रही थी। हेमा ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है। वहीं खुले बालों में हेमा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही हेमा लिखती हैं कि 'घर पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे का सेलिब्रेशन।'

इससे पहले, ईशा देओल ने हेमा मालिनी के जन्मदिन पर एक खास तस्वीर शेयर की थी। इसमें उन्होंने हेमा मालिनी के कंधे पर सिर रखा हुआ था। दोनों ही इस तस्वीर में बहुत प्यारी लग रही थीं। हेमा मालिनी की दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

हेमा मालिनी एक्ट्रेस और नृत्यांगना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद भी हैं। साल 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की सीट से जीत दर्ज की थी। हेमा मालिनी क्लासिकल डांस में माहिर हैं और ये उनकी सबसे बड़ी खासियत हुआ करती है। वो आज भी परफॉर्म करती हैं। भरतनाट्यम में हेमा मालिनी पारंगत हैं। इसके अलावा वो कुचीपुड़ी और ओडिसी डांस भी करती हैं। हेमा मालिनी ने 1963 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1980 में उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की थी। दोनों तब से बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में शुमार हैं।