मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को है इस बात पर एतराज, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस सितारे का भी हुआ तलाक

हरनाज संधू ने इसी महीने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया था। हरनाज ने 21 साल बाद देश के लिए यह खिताब जीता। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में यह क्राउन जीता था। हरनाज ने हाल ही में उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिनका कहना था कि मिस यूनिवर्स टाइटल उन्हें 'खूबसूरत चेहरा' होने के कारण मिला है। हरनाज का कहना है कि इस खिताब को जीतने के लिए कड़ी मेहनत और कोशिश करनी पड़ती है। यह जीत एक ओलंपिक की तरह है। जब हम देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी की सराहना करते हैं, तो हम सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना क्यों नहीं कर सकते?

हालांकि मानसिकता बदल रही है और मैं पहले से ही काफी रूढ़ियों को तोड़कर खुश हूं। मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहतीं। मैं उनमें से एक बनना चाहती हूं जो बहुत प्रभावशाली हैं और जो मजबूत कैरेक्टर को चुनकर, बुद्धिमान और प्रेरणादायक बनकर रूढ़ियों को तोड़ती हैं। हरनाज पंजाबी फिल्म ‘यारा दिया पू बरन’ में नजर आ चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘बाई जी कुट्टंगे’ भी हैं। उन्होंने उपासना सिंह द्वारा निर्मित दो और प्रोजेक्ट साइन किए हैं।


तमिल म्यूजिक डायरेक्टर इम्मान व मोनिका ने लिया तलाक

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल संगीत निर्देशक डी. इम्मान व उनकी पत्नी मोनिका रिचर्ड ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। इम्मान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि मेरे सभी शुभचिंतकों और उत्साही संगीत प्रेमियों के लिए जो हमेशा सहायक रहे हैं, मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं। जैसा कि जीवन हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाता है, मोनिका रिचर्ड और मैंने नवंबर 2020 से आपसी सहमति से कानूनी रूप से तलाक ले लिया है और हम अब पति-पत्नी नहीं हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों, संगीत प्रेमियों और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे हमें हमारी गोपनीयता दें और हमें आगे बढ़ने में मदद करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इम्मान ने साल 2008 में मोनिका से शादी की थी।

इनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम वेरोनिका डोरोथी इम्मान और ब्लेसिका कैथी इम्मान है। इम्मान-मोनिका ने नवंबर 2020 में ही तलाक ले लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से अपने तलाक की घोषणा अब की है। इम्मान तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय संगीत निर्देशकों में से एक है। उन्हें इस साल अजित स्टारर 'विश्वसम' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है। गौरतलब है कि इस साल आमिर खान-किरण राव और नागा चैतन्य-सामंथा रूथ प्रभु जैसी स्टार जोड़ी की राहें भी अलग हो गई थीं।