आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ ने 16 जनवरी, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। वीर दास स्टारर इस फिल्म के जरिए इमरान खान ने लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। यही वजह थी कि रिलीज से पहले फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि थिएटर में पहुंचने के बाद फिल्म को न तो आलोचकों से पूरी तरह सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और न ही दर्शकों का खास समर्थन हासिल हो पाया। इसका असर सीधे इसकी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग पर देखने को मिला, जो उम्मीदों से काफी कमजोर रही।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन?‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को आमिर खान प्रोडक्शंस का सपोर्ट मिला है और इसका निर्देशन वीर दास व कवि शास्त्री ने मिलकर किया है। इस फिल्म में इमरान खान, वीर दास और आमिर खान करीब 15 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आए हैं। इससे पहले ये तीनों ‘दिल्ली बेली’ में साथ काम कर चुके हैं। इसी रीयूनियन के चलते फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई थी। लेकिन रिलीज के दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी साफ नजर आई और फिल्म की ओपनिंग बेहद सुस्त रही।
सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े फिलहाल अनुमानित हैं और आधिकारिक कलेक्शन सामने आने के बाद इनमें मामूली बदलाव संभव है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट‘हैप्पी पटेल’ की कहानी एक ऐसे जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी नेक नीयत उसे बार-बार अजीब और अप्रत्याशित परिस्थितियों में फंसा देती है। फिल्म में कॉमेडी और स्पाई थ्रिल का अनोखा मेल देखने को मिलता है। इस प्रोजेक्ट का सह-निर्देशन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है, जबकि इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले वीर दास और अमोघ रणदिवे ने मिलकर लिखी है।
वीर दास और इमरान खान के अलावा फिल्म में कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इनमें मोना सिंह, मिथिला पालकर, प्रियांशु चटर्जी और शारिब हाशमी शामिल हैं। खास बात यह है कि आमिर खान ने भी फिल्म में एक स्पेशल कैमियो किया है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर रखा गया है।