Happy Birth Day : तारा सुतारिया को ‘तड़प’ की टीम और अर्जुन ने ऐसे किया विश, 70 की हुईं जीनत अमान

एक्ट्रेस तारा सुतारिया आज शुक्रवार (19 नवंबर) को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। फैंस उन्हें अलग-अलग तरह से विश कर रहे हैं। तारा को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तड़प’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, जो सुनील शेट्टी के बेटे अहान की पहली फिल्म है। निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने ‘तड़प’ की टीम के साथ तारा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं है, जो एक्ट्रेस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

उन्होंने एक बहुत प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें तारा अलग-अलग अंदाज में दिखीं। बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा था। तारा ने मीडिया के सामने अपना बर्थडे केक काटा और खुशी-खुशी पोज दिए। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ‘तड़प’ मूवी 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


अर्जुन ने तारा के साथ इस फिल्म के सेट से शेयर की सेल्फी

एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी को स्टार तारा के साथ फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के सेट से एक फोटो शेयर कर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है। अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो अपलोड कर लिखा कि, मेरी सबसे बड़ी फैन तारा सुतारिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। तुम से एक वादा करता हूं कि इस साल तुम्हे जितनी भी सेल्फी चाहिए वो सारी सेल्फी दूंगा विलेन। तारा ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए कमेंट किया कि, ओएमजी सबसे घटिया कैप्शन खाली तुम ही इस कैप्शन पर हंस रहे हो बाकी कोई भी नहीं।

शेयर की गई तस्वीर में तारा, अर्जुन के साथ सेल्फी लेते हुए हुए नजर आ रही हैं और अभिनेता अजीब सा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। इसके बाद तारा को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मरजावां’ में काम करने का मौका मिला। तारा ‘तड़प’ के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में भी दिखेंगी।


जीनत ने वर्ष 1971 में आई हलचल फिल्म से किया था डेब्यू

एक्ट्रेस जीनत अमान आज शुक्रवार को 70 साल की हो गईं। जीनत का जन्म 19 नवंबर 1951 को हुआ था। जीनत के पिता अमानउल्लाह ने मुगले आजम और पाकीजा जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लेखक काम किया था। जीनत जब 13 साल की थी तो उनके पिता का इंतकाल हो गया। उनकी मां इसके बाद उन्हें जर्मनी लेकर चली गईं। पांच वर्ष तक जर्मनी रहने के बाद जीनत मुंबई आ गईं। जीनत ने सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की और फिर अमेरिका की मशहूर कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में चली गईं। बाद में जीनत ने मिस इंडिया पैसिफिक प्रतियोगिता जीती।

जीनत की पहली फिल्म वर्ष 1971 में आई हलचल थी। इसी साल आई ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में उन्हें नोटिस किया गया। जीनत को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसके बाद वे 1973 में यादों की बारात, साल 1978 में सत्यम शिवम सुंदरम तथा उसी साल डॉन जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। अस्सी के दशक में अभिनेता मजहर खान के साथ शादी करने के बाद जीनत ने एक्टिंग से दूरी बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने करीब 90 फिल्मों में काम किया है।