2 News : गोविंदा की इस बात से खफा हुए फैंस कर रहे ट्रॉल, ब्रेकअप की खबरों के बीच लंदन में दिखी यह जोड़ी

कॉमेडी के बेताज बादशाह माने जाने वाले दिग्गज एक्टर गोविंदा पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह किसी न किसी कारण से खबरों में आ ही जाते हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसके वायरल होने के बाद गोविंदा जमकर ट्रॉल हो रहे हैं। फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में गोविंदा चर्च में प्रभु यीशु मसीह के आगे हाथ जोड़े फरियाद कर रहे हैं।

गोविंदा एक चर्च में बैठे नजर आ रहे हैं, जहां सामने की ओर प्रभु यीशु मसीह की एक बड़ी सी तस्वीर रखी है। इस दौरान गोविंदा चर्च में पड़ी जॉइन टेबल पर हाथ जोड़े बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने येलो शर्ट पहनी है। उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ लाल और पीले रंग का कलावा भी बंधा हुआ है। कुछ यूजर्स को गोविंदा का ये रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर पर निशाना साधना शुरू कर दिया। वे इस बात से नाराज है कि हिंदू होकर मंदिर छोड़ वे चर्च में पहुंचकर ईश्वर को याद कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “गोविंदा तुम कैसे हिंदू हो?” एक अन्य ने लिखा, “नाम गोविंदा और भक्त यीशु मसीह का।” तीसरे ने लिखा, “भगवान भोले की शरण में जाओ, ना की कहीं दूसरे, तीसरे के पास।” एक और ने लिखा, “आज ये देख मैं तुम्हें अनफॉलो कर रहा हूं।” हालांकि कुछ लोग गोविंदा का बचाव भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि बॉलीवुड के स्टार कभी किसी धर्म से भेदभाव नहीं करते और सबका सम्मान करते हैं।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ राजीव अदातिया ने शेयर किया वीडियो

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों खूब अटकलें लगाई जा रही हैं। बार-बार खबर आती है कि उनका ब्रेकअप हो गया है, लेकिन फिर कुछ ऐसी बात दिखती हो जो यह साबित करता है कि वे दोनों अभी भी साथ है। हाल ही मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि उनका 3 साल का रिश्ता खत्म हो गया है। इसके पक्ष में कई बातें लिखी गई थीं, जिससे लग रहा था कि यह सच है। हालांकि फैंस इससे जरूर दुखी थे।

अब फिर से कुछ ऐसा सामने आया है जो उनके फैंस को खुश कर देगा। ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जो इशारा कर रहा है कि करण व तेजस्वी का ब्रेकअप नहीं हुआ है। राजीव ने लंदन से ये वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ प्यारा कपल नजर आ रहा है। वीडियो में राजीव किसी बात पर कमेंट करते हैं जिस पर वे दोनों तेज-तेज हंसने लगते हैं।

राजीव कपल के फैंस को थैंक्यू बोलते हैं कि उन्होंने उन्हें बताया कि जोड़ी यहीं पर लंदन में है जबकि करण-तेजस्वी ने उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी। वीडियो में तेजस्वी पिंक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस और करण को-आर्ड सेट पहने नजर आए। उल्लेखनीय है कि करण व तेजस्वी इन दिनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं कर रहे। इससे लोग उनके ब्रेकअप के कयास लगाने लगे। दोनों की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 15’ से शुरू हुई थी।