एक्टर गोविंदा 4 दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी कई फिल्मों ने धूम मचाई है। गोविंदा हाल ही में शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों 7 साल बाद साथ मस्ती करते दिखे। गोविंदा ने कृष्णा से झगड़े के बारे में खुलकर बात की।
कृष्णा ने गोविंदा को गले लगाते हुए कहा, “बड़ी मुश्किल से मिले, अब नहीं जाने दूंगा।” तब गोविंदा ने कहा, “ये अजीब है कि जिस वजह से ये झगड़ा हुआ, वही अब सच्चाई बताने जा रहा हूं। एक दिन मैं कृष्णा से गुस्सा था, मैंने पूछा, 'ये क्या डायलॉग्स लिखते हैं?' मेरी पत्नी सुनीता ने कहा, ‘पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है, कृष्णा को कुछ मत कहो। वो पैसे कमा रहा है, उसे अपना काम करने दो। किसी के लिए तुम रुकावट मत डालो, किसी से गलत मत करो।’
इसके बाद कृष्णा ने कहा, “हां, हां, मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं। अगर कोई भी गलत भावना है, तो मैं माफी मांगता हूं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, मेरे सात साल के 'वनवास' का आज अंत हुआ। ये पल मेरे लिए बहुत यादगार है।” इसके बाद गोविंदा ने भी कहा, “मेरे लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है कि मैं सभी की सेवा कर सका और मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई वनवास नहीं था। ये सिर्फ दुर्भाग्य होता है और ऊपर वाला कभी किसी के साथ गलत नहीं करता है।”
इस बीच बातों-बातों में गोविंदा भांजे से मजाक में ये भी कह देते हैं कि सुनीता से माफी मांगो, जिस पर कृष्णा भी हंसने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि सालों पहले विवाद तब शुरू हुआ था जब कृष्णा ने एक कॉमेडी शो में गोविंदा पर मजाक किया था। इससे गोविंदा और सुनीता काफी आहत हुए थे। इसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी सोशल मीडिया पर सुनीता से भिड़ गईं।
जब कृष्णा एक्टर चंकी पांडे के साथ कर रहे थे मजाक तो ऐसा बोले गोविंदाशो में गोविंदा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने खुद को गलती से गोली मार ली थी तो कृष्णा खूब रोए थे। दरअसल शो शुरू होने के बाद कृष्णा, चंकी को लेकर मजाक करते हैं। कृ्ष्णा बोलते हैं कि एक दिन मैं चिकन बिरयानी बना रहा था और उसमें डालने के लिए मेरे पास इलायची नहीं थी। मैं इलायची मांगने के लिए उनके पास गया, तो उन्होंने मुझे दो इलायची दीं और चार लेग पीस ले लिए और इसके बाद उन्होंने वो लेग पीस खाए नहीं, बल्कि एक मुर्गी खरीद ली, जो अब अंडे देती है और वो इसे 10 रुपए में बेचते हैं।
इस पर चंकी हंसते हैं और कहते हैं कि मैं करोड़पति बन गया हूं। ये सारी बातें सुनने के बाद गोविंदा बीच में बोलते हैं कि बहुत फालतू बातें कर रहा है। कुछ दिन पहले जब मुझे गोली लगी तो ये (कृष्णा) रो रहा था और अब लेग पीस पर चुटकुले सुना रहा है। ये बहुत चालाक है। बता दें कि अक्टूबर में गोविंदा ने गलती से पैर पर अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मार ली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब कृष्णा विदेश में थे, लेकिन कश्मीरा खबर मिलते ही अस्पताल पहुंच गई थीं।