2 News : कपिल के बर्थडे पर गिन्नी ने लिखा यह स्पेशल मैसेज, इस एक्टर ने ऐसा सीन देने के लिए 3 दिन तक...

मौजूदा दौर में कॉमेडी किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा आज मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना 43वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग चुटिले अंदाज में बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी कपिल को स्पेशल अंदाज में विश किया है। गिन्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल के साथ कुछ रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

गिन्नी ने कपिल को दो तस्वीरें शेयर करते हुए बधाई दी। फोटो में कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आए। गिन्नी जहां ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं ब्लैक शर्ट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहने कपिल भी किसी से कम नहीं लग रहे। दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गिन्नी ने कैप्शन भी बेहद खास लिखा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, “उस आदमी को जन्मदिन की बधाई जिसके पास दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी है...”

इस पर कपिल ने भी रिप्लाई किया औऱ कमेंट करते हुए लिखा, “थैंक्यू सो मच मिसेज शर्मा...लव यू...” उल्लेखनीय है कि कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी। उनके एक बेटी व बेटा है। कपिल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे इन दिनों अपने नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपिल चार दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ में भी हैं। इसमें उन्हें करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू व दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘आदुजीवितम’ फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम’ का जादू चल रहा है। यह शानदार कमाई कर रही है और पृथ्वीराज की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच पृथ्वीराज को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए पृथ्वीराज ने 3 दिन तक व्रत रखा था। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर सुनील केएस ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पृथ्वीराज ने खूब मेहनत की है।

फिल्म में एडल्ट सीन देने के लिए पृथ्वीराज ने 3 दिन तक व्रत रखा था और वे बिना कुछ खाए-पिए रहे थे। बॉडी से पानी निकालने के लिए एक्टर ने अंतिम दिन 30 मिलीलीटर वोडका का सेवन किया। इस वीडियो को क्रिस्टोफर कनगराज ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो के साथ कनगराज ने कैप्शन भी लिखा है।

कनगराज ने लिखा कि नेक्ड सीन के लिए पृथ्वीराज ने 3 तीन तक व्रत रखा और उन्होंने लास्ट दिन भी पानी तक नहीं पिया। शूटिंग के पहले एक्टर ने अपने शरीर से पानी निकालने के लिए सिर्फ 30 ml वोदका का सेवन किया। फिर उन्हें शूट वाली जगह ले जाया गया। इस दौरान उन्हें कुर्सी पर बिठाया गया था और शॉट लेने से पहले उन्हें चेयर से उठाना था।