'जुरासिक पार्क' के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा- 'घर नहीं ले जाता कोई अवॉर्ड'

तीन बार ऑस्कर अवार्ड जीत चुके फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग का कहना है कि वह खुद को लेजेंड नहीं बल्कि सिर्फ एक फिल्म निर्देशक मानते हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, कई उम्दा फिल्में जैसे 'जुरासिक पार्क' और 'इंडियाना जोन्स' का निर्देशन करने वाले 71 वर्षीय फिल्मकार को रविवार को राकुटेन टीवी एम्पायर अवॉर्ड्स-2018में 'एम्पायर लेजेंड ऑफ आवर लाइफटाइम' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह 'खुद को बस एक फिल्म निर्देशक मानते हैं।'

स्पीलबर्ग ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "वे मुझे लेजेंड कहते हैं, लेकिन मैं ऐसा महसूस नहीं करता, लेकिन मुझे इस शब्द के नाम पर यह अवॉर्ड स्वीकार करने में खुशी हो रही है। मैं लेजेंड के बजाय खुद को बस एक फिल्म निर्देशक मानता हूं।" प्रतिष्ठित फिल्मकार ने कहा कि वह पुरस्कारों को अपने घर में नहीं रखते। उन्होंने कहा, "मैं कुछ भी घर में नहीं रखता। मैं उन्हें अपने कार्यालय में रखता हूं।"

स्टीवन एलन स्पिलबर्ग एक अमेरिकी फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, स्पिलबर्ग की कुल कमाई 3.1 बिलियन डालर है। वर्ष 2006 में प्रीमियर पत्रिका ने उन्हें फिल्म जगत का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति निरुपित किया था। टाइम पत्रिका ने उन्हें शताब्दी के सौ प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है। बीसवीं शताब्दी के अंत में लाइफ ने उन्हें उनकी पीढ़ी का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति करार दिया था।