इस टीवी एक्टर के साथ हुई 6 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

टीवी एक्टर गौतम रोडे ने मुंबई पुलिस में अपने साथ फ्लैट खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गौतम ने मुंबई पुलिस के अपराध विंग में शिकायत दर्ज कराई है कि घर देने के नाम पर उनके साथ करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया गया है। गौतम ने दावा किया है की उनके साथ दो अन्य खरीदारों ने गोरेगांव पश्चिम इलाके में निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारतों में फ्लैट बुक किया था। लेकिन साल 2016 से उस बिल्डिंग में 14वीं मंजिल से उपर का कोई काम नहीं हुआ है। खबर के मुताबिक गौतम को डेवलपर की तरफ से 6 करोड़ रुपये का धोखा दिया गया है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक गौतम ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2016 में नए घर की तलाश के चलते उनकी मुलाकात डेवलपर अतीठी पटेल से हुई। जिसके बाद एक्टर को बताया गया कि उस डेवलपर की गोरेगांव में 55 मंजिला इमारत बन रही है और दिसंबर 2018 तक इसमें पजेशन दे दिया जाएगा। ऐसे में एक्टर ने 31वें फ्लोर पर 2,445 स्कायर फिट का फ्लैट 4 करोड़ रुपये में बुक कराया था। जिसके लिए उन्होंने बिल्डर को 1.5 करोड़ रुपये अमाउंट एक साथ दिया था और हर महीने 5 लाख रुपये की इंस्टालमेंट के तौर पर दिए। ऐसे में गौतम से मई 2016 से लेकर मार्च 2017 के बीच 2.11 करोड़ रुपये इस फर्म को चेक के जरिए दिया।

ऐसे में जब गौतम ने डेवलपर से घर के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया की अभी निर्माण कार्य 14वें स्लैब से आगे नहीं बढ़ाया गया तो ऐसे में ये पॉसिबल नहीं है सो ऐसे में रोडे ने डेवलपर से अपने पैसे वापस करने के लिए कहा था। लेकिन पैसे भी वापस नहीं मिले। बिल्डर ने उन्हें इंतजार करने को कहा है।