डांस दीवाने 4 : गौरव-नितिन की जोड़ी ने जीता खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपए, ऐसे खर्च करेंगे प्राइज मनी

टीवी की दुनिया के लोकप्रिय डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के चौथे सीजन का विजेता मिल गया है। कलर्स टीवी पर शनिवार (25 मई) रात इसका फिनाले टेलीकास्ट हुआ। करीब तीन महीने चले शो में गौरव और नितिन ने 5 जोड़ियों को पछाड़कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्हें 20 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली। शो की शुरुआत फरवरी में हुई थी। इसमें 90 के दशक कि दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने और एक्टर सुनील शेट्टी ने जज की भूमिका निभाई।

ग्रैंड फिनाले के मौके पर एक्टर कार्तिक आर्यन भी पहुंचे और माधुरी के साथ ताल से ताल मिलाते दिखे। उनकी परफोरमेंस देख हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया। भारती सिंह ने भी हमेशा की तरह शो को होस्ट करते हुए खूब कॉमेडी की। फिनाले में गौरव-नितिन के साथ चिराश्री-चैनवीर, श्रीरंग-वर्षा, युवराज-युवांश, काश्वी-तरनजोत, दिवांश-हर्षा की जोड़ियां भी थीं। सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

माधुरी ने शो के दौरान गौरव-नितिन को कई बार शगुन के तौर पर 101 रुपए दिए। इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने भी दोनों को अपना सपोर्ट दिया था। कार्तिक अपनी फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन के लिए आए थे। यह 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर किया है। डायरेक्टर कबीर खान हैं, जो ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाई जान’ और ‘83’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

गौरव को समझ नहीं आती थी कन्नड़ और नितिन नहीं बोलते थे हिंदी

विजेता नितिन (19) और गौरव (22) जीत के बाद काफी खुश नजर आए। नितिन ने कहा कि मैं जीती हुई रकम अपने माता-पिता को और कुछ राशि एक धर्मार्थ ट्रस्ट को दूंगा। दूसरी ओर, गौरव ने कहा कि मैं अपने पिता को कर्ज चुकाने के लिए कुछ पैसे दूंगा और बाकी खर्च करने के लिए अपने पास रखूंगा। मुझे कन्नड़ समझ में नहीं आती थी और नितिन हिंदी नहीं बोलते थे। हालांकि हम डांस के जरिए तालमेल बिठाने में सफल रहे। भले ही नितिन (बैंगलोर) और गौरव (दिल्ली) देश के अलग-अलग कोनों से थे, लेकिन डांस के प्रति उनके साझा जुनून ने उन्हें एक शानदार जोड़ी बनाया।

दोनों ने अलग-अलग ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में जोड़ी बनकर एक साथ परफॉर्म किया और विनर बनकर उभरे। विनर्स के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा कि ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीतने के लिए नितिन और गौरव को बधाई! उनकी कई परफोरमेंस शानदार रही और मुझे यकीन है कि उनका ये टैलेंट दुनिया को हैरान करता रहेगा। उनकी यात्रा ने उस कला का जश्न मनाया जो मेरे दिल के बहुत करीब है। उन्हें कलाकार के रूप में आगे बढ़ते देखना सुखद रहा है।