पूरे देश भर में आज 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। देश के कई शहरों में गणपति बप्पा की भव्य और मनमोहक मूर्तियों की स्थापना की गई है। कहीं पर लम्बोदर की इको फ्रेंडली मूर्ति की स्थापना की गई है तो कहीं पर सिद्धिविनायक के पंडाल में साइंस और टेक्नोलॉजी का संदेश दिया जा रहा है। आम लोगों की तरह बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने घर पर गणेश जी का धूम से स्वागत करते है। हर बार की तरह इस बार भी टीवी एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने अपने घर पर 'गणपति बप्पा’ का वेलकम किया है।
राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने अपने हाथों से मूर्ति बनाने के साथ ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
बता दे, राकेश बापट पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। 7 साल एक साथ रहने के बाद वो अपनी पत्नी रिद्धि डोगरा से अलग हुए है।