शाहरुख के घर में विराजे गणपति, लोगों ने कहा - नरक में भी जगह नहीं मिलेगी

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हर त्योहार को अपने परिवार के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाते है। हाल ही में उन्होंने गणेश चतुर्थी पर घर में लाई गई गणेश मूर्ति और उसके आगे झुके बेटे अबराम की क्यूट तस्वीर भी इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। शाहरुख की यह पोस्ट कई 'धार्मिक ठेकेदारों' को रास नहीं आई और उन्होंने खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, "यह गलत है, आप एक मुस्लिम हैं, तो गणपति दिवस क्यों मनाते हैं?" बता दे, इससे पहले जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ने पर शाहरुख के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था।

एक यूजर्स ने कॉमेन्ट करते हुए कहा, 'आपको हो क्या गया है। आप मुसलमान हैं तो गणपति का दिन क्यों मना रहे हैं?'

एक अन्य ने लिखा, 'सर मैं आपको बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन उससे पहले एक मुस्लिम हूं। सर आप हर इंटरव्यू में कहते हैं कि आपको एक अच्छा मुसलमान होने पर गर्व है। कुरान में कहा गया है कि दूसरे धर्म का भी सम्मान करो लेकिन अल्लाह के साथ किसी की तुलना मत करो यह सबसे बड़ा गुनाह है।'

वहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि, शाहरुख ने चूंकि मुसलमान होकर मूर्ति पूजा की है इसलिए उन्हें नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।

इसके अलावा खान से पूछा कि क्या उनके लिए एक मूर्ति की पूजा करना सही था। हालांकि, कुछ यूजर्स ने लिखा कि धर्म का बटवारा करने के बजाय, हमें शाहरुख खान के इशारे की सराहना करनी चाहिए क्योंकि यह भारत सेकुलर देश है।

इसी तरह के महिला फैन भी शाहरुख और उनके परिवार पर सवाल उठाया। उसने लिखा, 'क्या शाहरुख सच में मुसलमान हैं? जरा उनकी पत्नी और बेटी को देखो। जब तक वह पूरे परिवार को इस्लाम कबूल नहीं करवा देते तब तक वह मुस्लिम नहीं हो सकते।'

भड़के उलेमाओं ने जारी किया था फतवा

बता दे, इससे पहले शाहरुख खान ने मुंबई में अपने घर 'मन्नत' में पत्नी गौरी, बेटे अबराम और फैन्स के साथ दही हांडी फोड़ी। इस कार्यक्रम की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करने के बाद उलेमाओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। उलेमाओं ने इसे शरीयत में नाजायज और इस्लाम में हराम करार दिया था। शाहरुख खान के ऐसा करने पर फतवा ऑन मोबाइल सर्विस के चेयरमैन मुफती अरशद फारुकी ने कहा था कि वह एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वे किस धर्म के त्यौहार को किस तरह से मनाएं। फारुखी ने कहा, दूसरे धर्म के त्यौहार में शामिल होना दूसरी बात है, लेकिन गैर-इस्लामिक त्यौहार को अपने घर पर मनाना और उस धर्म की परंपरा का आयोजन करना इस्लाम में सही नहीं है।

बच्चे गायत्री मंत्र पढ़ते हैं

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान के बच्चे सभी धर्मों का आदर करते हैं, वे गायत्री मंत्र भी पढ़ते हैं और समान विश्वास और उत्साह के साथ नमाज की पेशकश भी करते हैं। 2005 में आई एक डॉक्यूमेंट्री 'इनर एंड ऑउटर वर्ल्ड' में शाहरुख ने बताया था, "बच्चों को भगवान के मूल्य के बारे में पता होना चाहिए, भले ही वह एक हिंदू भगवान हो या मुस्लिम भगवान हो। वहीं, गणेशजी और लक्ष्मीजी के साथ हमारे पास कुरान भी है। मेरे बच्चे अपने हाथों को एक साथ रखकर गायत्री मंत्र पढ़ते हैं और मैं बिसमिल्लाह करता हूं।''