सनी-अमीषा ने दिया गदर-2 का संकेत, केके मेनन की वेबसीरीज का टीजर रिलीज, सलमान टाइगर-3 की शूटिंग...

सनी देओल और अमीषा पटेल की वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ सुपरहिट रही थी। रोमांस के साथ इसमें देशभक्ति का रंग भी देखने को मिला था। साथ ही एक से बढ़कर एक गानों ने सोने पे सुहागा का काम किया। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई भी लाजवाब रही और इसने खूब बिजनेस किया। आज गुरुवार को सनी और अमीषा ने एक पोस्ट शेयर की है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गदर मूवी के सीक्वल की तैयारी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर स्पेशल प्रोजेक्ट की घोषणा की। इसके पोस्टर पर '2' लिखा हुआ है, जिससे सीक्वल की अटकलें लग रही हैं।

पोस्टर में ये भी लिखा है- ‘कथा आगे जारी रहेगी।’ इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कल सुबह 11 बजे बहुत खास और मेरे दिल के करीब एक प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहा हूं।” उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सनी व अमीषा को गदर के निर्देशक अनिल शर्मा से मुलाकात करते हुए देखा गया था। सनी ने इंस्टाग्राम पर इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की थी और लिखा था- ‘खूब जमा रंग जब मिले हम तीन यार।’


केके मेनन की वेबसीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन

एक्टर केके मेनन स्टारर वेबसीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन लंबे समय से चर्चा में है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन से पहले इसके स्पिन ऑफ सीजन 'स्पेशल ऑप्स 1.5-द हिम्मत स्टोरी' की घोषणा की थी। अब इसका टीजर रिलीज हो गया है। इस बार हिम्मत सिंह (केके मेनन) के तेज-तर्रार रॉ एजेंट की कहानी दिखाई जाएगी। टीजर में खूब एक्शन दिख रहा है। वॉइस ओवर में कहा जाता है कि हिम्मत सिंह, हिम्मत सिंह कैसे बना, यह बहुत दिलचस्प कहानी है। कहानी 2001 के आधार पर सेट की गई है, जब रॉ एजेंट के रूप में हिम्मत ने करियर शुरू किया था। केके इस सीजन में उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर दिखाई देंगे। साथ ही वेबसीरीज में अभिनेता आफताब शिवदासानी और आदिल खान की भी एंट्री हुई है।

ऐश्वर्य सुश्मिता, मारिया रयाबोशप्का, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी भी इसका अहम हिस्सा हैं। इसके निर्देशक नीरज पांडे हैं और प्रोडक्शन का काम शीतल भट्ट ने संभाला है। 'स्पेशल ऑप्स' का पहला सीजन पिछले साल 17 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसमें आठ एपिसोड थे। केके के साथ करण टैकर, विनय पाठक, विपुल गुप्ता, संयमी खेर, मेहर विज, गौतमी कपूर, सना खान, परमीत सेठी और दिव्या दत्ता भी थे। इसमें दिखाया गया था कि रॉ एनालिस्ट केके देश की सुरक्षा के लिए आतंकवादी को कैसे पकड़ते हैं। केके मेनन को इंडस्ट्री में पहला मौका 1995 में फिल्म 'नसीम' में मिला था। वे 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'हैदर',' बेबी', ‘गाजी अटैक’ और ‘वोडका डायरीज’ सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।


सलमान नवंबर में पूरी कर लेंगे टाइगर-3 की शूटिंग

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने पिछले कुछ दिनों में रूस, तुर्की और ऑस्ट्रिया में टाइगर-3 फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद सलमान बिग बॉस-15 की शूटिंग के लिए भारत लौट आए। टाइगर-3 का नेक्स्ट शेड्यूल मुंबई में पूरा किया जाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इसकी शूटिंग नवंबर तक पूरी कर लेंगे। मुंबई में कई लोकेशंस को तैयार किया गया है। आखिरी चरण की शूटिंग लगातार 40 दिन तक की जाएगी।

इसके बाद सलमान 15 दिन तक चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर की शूटिंग करेंगे। वे नए साल की शुरुआत के साथ कभी ईद कभी दिवाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इसमें उनके साथ उनसे 24 साल छोटी पूजा हेगड़े पहली बार काम करती नजर आएंगी। सलमान इन दिनों बहनोई आयुष शर्मा के साथ वाली फिल्म अंतिम : द फाइनल ट्रूथ की शूटिंग में भी बिजी हैं। फिल्म नवंबर में ही रिलीज हो रही है।