‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। अनिल ने आज शनिवार (12 अक्टूबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नई फिल्म ‘वनवास’ की पहली झलक पेश की। वीडियो में लिखा है, “अपने ही अपनों को देते हैं वनवास।” साथ ही बैकग्राउंड में श्री राम श्री राम गाना बज रहा है। अनिल ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म #वनवास…आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।”
पोस्ट में कलाकारों के नाम भी बताए गए हैं, जिनमें सीनियर एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव शामिल हैं। ‘वनवास’ के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि रामायण और वनवास, एक ही तरह, लेकिन एक अलग रूप है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास करवाते हैं। फिल्म को अनिल ने ही लिखा और निर्माण किया है। ‘वनवास’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का नाम पहले 'जर्नी' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'वनवास' कर दिया गया। पिछले साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। शूटिंग शुरू करने से पहले अनिल ने नाना और उत्कर्ष के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। अनिल ने पूर्व में एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में कहा था कि यह ‘भावनाओं का ‘गदर’ होगी। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि एक पिता सबसे ऊपर होता है।
मूवी जरूर आजकल के लोगों के दिल को छू लेगी और पसंद आएगी। हर पिता ये मूवी जरूर देखेगा और बाद में अपने बेटे को दिखाएगा। बता दें कि अनिल ने ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘अपने’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं। उत्कर्ष और सिमरत उनकी पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर 2’ में भी थे। उत्कर्ष उनके ही बेटे हैं।
KKK 14 के फाइनल में BB 18 के लिए लगी थी निया शर्मा के नाम पर मुहरएक्ट्रेस निया शर्मा के नाम पर 'खतरों के खिलाड़ी 14' के फिनाले में 'बिग बॉस 18' की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर कन्फर्म किया गया था। हालांकि 6 अक्टूबर को BB 18 के ग्रैंड प्रीमियर से कुछ घंटों पहले निया ने अनाउंस कर दिया कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा और वे कन्फ्यूज हो गए। अब निया ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। निया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह कलर्स चैनल था और मुझे बाद में इसके बारे में पता चला।
मुझे 'लॉफ्टर शेफ' में शामिल होना था, लेकिन जब तक इसकी घोषणा हुई, शो रद्द हो चुका था। इससे मुझे थोड़ी दिक्कत हुई क्योंकि मेरे नाम को लेकर पहले से चर्चा हो रही थी। फिर भी उन्होंने कोई शिकायत नहीं की और कहा कि सिर्फ चर्चा करना मकसद था और वो इसमें सफल हुए। ये पूरा फैसला नेटवर्क का था और मैं उनकी रणनीति का पूरा सपोर्ट करती हूं। अगर वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
मेरे पास उनके साथ दो शो हैं और मैं उनकी प्लानिंग का सम्मान करती हूं। इस बारे में काफी बातें हो रही थीं और मैंने इसका पूरा मजा लिया। जब तक कोई सच में बिग बॉस नहीं करता, तब तक लोगों को फर्क नहीं पड़ता। जब मैंने शो का हिस्सा नहीं बनने का फैसला लिया, तो कुछ लोग मुझसे नाराज हो गए। मुझे कुछ फैंस से गुस्से भरे मैसेज और गालियां तक मिलीं। मुझे लगा था कि मुझे फैंस से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन मैंने इस फैसले को अपनी तरह से लिया। ये एक अच्छा प्रमोशन और एक अच्छा रिव्यू था, जो मैंने काफी समय बाद देखा।