कई बार इंसान अनजाने में ऐसा कुछ कर जाता है, जिसकी सच्चाई जानने के बाद काफी हैरानी होती है। कुछ ऐसा ही हुआ कैलिफोर्निया की रहने वाली शेरोन बर्टोजी के साथ। दरअसल, कुछ दिन पहले सफाई करते हुए शेरोन बर्टोजी की नजर बरामदे के अंदर पड़े बीमार जानवर पर पड़ी।
शेरोन बर्टोजी उसे कुत्ता समझकर घर के अंदर ले आई और उसकी मदद करने का फैसला किया, लेकिन जानवर के पास चार घंटे बिताने के बाद शेरोन को अहसास हुआ कि ये कोई कुत्ता नहीं है असल में जंगली भेडिय़ा है। इसके बाद शेरोन ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी उसके घर पहुंचे और बच्चों को अपने कस्टडी में ले लिया।