फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार, रजनीकांत के लिए फिल्म के सेट में होगा ये बड़ा बदलाव

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) को ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते 25 दिसंबर को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं, अब रजनीकांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस फिल्म अन्नाथे की शूटिंग के सेट पर उनकी तबीयत बिगड़ी थी, उसी फिल्म के सेट को अब रजनीकांत के लिए एक शहर से दूसरे शिफ्ट किया जाएगा, ताकि रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर सकें। अब फिल्म अन्नाथे की शूटिंग हैदराबाद में नहीं, बल्कि रजनीकांत के लिए चेन्नई में होगी और भारतीय फिल्म के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। इसलिए तो ऐसा कहा भी जाता है कि जहां रजनीकांत हैं, वहां तो कुछ भी संभव है

बता दे, यह निणर्य तब लिया गया, जब खुद रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग करने को तैयार हुए। खबरों की मानें तो रजनीकांत को अपने निर्माताओं के अटके पैसों की चिंता सता रही है। इसलिए वह इस फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। वह भी ऐसे वक्त में जब डॉक्टरों द्वारा उन्हें तनाव से दूर रहने और शूटिंग के सेट पर कम से कम जाने की सलाह दी गई है।

बता दें, अस्पताल की ओर से जारी रजनीकांत के हेल्थ बुलेटिन कहा गया था कि उन्हें किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है। हालांकि, डॉक्टर्स की तरफ से उन्हें अभी पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।