मशहूर एक्टर दिवंगत सदाशिव अमरापुरकर के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर सदाशिव अमरापुरकर आज भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। उनकी खास अदाकारी उन्हें सब कलाकारों से अलग बनाती थी। इस बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। दरअसल दिवंगत अभिनेता के घर पर बुधवार (13 दिसंबर) को आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। सदाशिव के अहमदनगर में सुमन अपार्टमेंट में 4 फ्लैट हैं, जिसमें शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई।

जिस वक्त आग लगी, वहां कई लोग थे। हालांकि राहत की बात ये है कि आग लगने पर अधिकतर लोग बाहर आ गए और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फ्लैट में ज्योति भोर नाम की एक महिला मौजूद थी, उसे कुछ चोटें आई हैं, जिसे रेस्क्यू करते ही अस्पताल पहुंचा दिया गया।

हादसा करीब दोपहर 2 बजे हुआ और इस हादसे में फ्लैट में मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में आग लगी, वह सदाशिव की पत्नी सुनंदा सदाशिव के नाम पर है। सुनंदा ने ये फ्लैट किराए पर दिया हुआ है।

सदाशिव ने साल 2014 में दुनिया को कह दिया था अलविदा

उल्लेखनीय है कि सदाशिव का 2014 में फेफड़ों में सूजन के चलते निधन हो गया था। वे 64 साल के थे। उन्होंने फरिश्ते, ‘इश्क’, ‘सड़क’, ‘हम हैं कमाल के’, ‘अर्ध सत्य’, ‘आग’, ‘जंग’, ‘खतरनाक’, ‘आंटी नं.1’, ‘राजा भैया’ और ‘आंखें’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनका करिअर 80 के दशक में शुरू हुआ था। सदाशिव ने अलग-अलग तरह की भूमिकाओं को अंजाम दिया।

मुख्य रूप से विलेन का रोल निभाने वाले सदाशिव ने कॉमेडियन के रूप में भी खूब रंग जमाया। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह थिएटर की दुनिया में छाए हुए थे। उन्होंने सिनेमा में गोविंद निहलानी की फिल्म 'अर्ध सत्य' से डेब्यू किया था। सदाशिव ने दिबाकर बनर्जी की ‘बॉम्बे टॉकीज’ में एक कैमियो भूमिका निभाते हुए अपनी अंतिम ऑन स्क्रीन उपस्थिति दर्ज कराई।