2 News : शान की बिल्डिंग में लगी आग, सुरक्षित है परिवार, दीपिका-रणवीर ने दुआ को पैपराजी से मिलवाया

मशहूर गायक शान मुंबई की जिस फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें आज मंगलवार (24 दिसंबर) सुबह आग लग गई। यह खबर सुनने के बाद शान के फैंस चिंतित हो गए। जब बिल्डिंग से धुंआ उठने लगा, तो आस-पास के लोगों को इसके बारे में पता चला और भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद मौके पर ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शान और उनका परिवार भी सुरक्षित है। आग बांद्रा पश्चिम में फॉर्च्यून एन्क्लेव की 7वीं मंजिल में लगी थी।

शान 11वीं मंजिल पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो शान परिवार के साथ घर पर ही थे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि शान की रिहायशी इमारत में आग लग गई। मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

मुंबई पुलिस का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सब सही सलामत हैं। बता दें कि शान ने अपने करिअर की शुरुआत विज्ञापनों में जिंगल्स से की थी। इसके बाद वो बॉलीवुड में आए। उन्होंने ‘परिंदा’ मूवी के गाने के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘चांद सिफारिश’, ‘हे शोना’, ‘वो लड़की है कहां’ और ‘मैं हूं डॉन’ समेत कई लोकप्रिय गाने गाए हैं।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अभी तक फैंस को नहीं दिखाई बेटी की झलक

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के जीवन में खुशियों की बरसात हो चुकी है। दीपिका ने शादी के 6 साल बाद इस साल सितंबर में बेटी दुआ को जन्म दिया। कपल ने अभी तक फैंस को दुआ की पहली झलक नहीं दिखाई है। हालांकि उन्होंने पैपराजी को पहली बार बेटी से मिलवा दिया है। उन्होंने इस शर्त पर सभी फोटोग्राफर्स को अपनी बेटी से मिलवाया कि वो उसकी तस्वीरें नहीं खींचेंगे।

दीपिका और रणवीर ने पैपराजी को अपने घर एक अनौपचारिक मुलाकात के लिए बुलाया था। इसी मौके पर उन्होंने दुआ से मिलवाया। कपल ने फोटोग्राफर्स से विनती की कि वो उनकी बच्ची की तस्वीरें ना खींचें। हालांकि उन्होंने साथ में फोटोग्राफर्स के साथ पोज जरूर किया। जहां दीपिका इस मौके पर गाउन पहने थीं तो रणवीर व्हाइट शर्ट और पैंट पहने नजर आए।

एक तस्वीर में कपल एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर देखते स्पॉट किया जा सकता है जबकि दूसरी में एक्टर दीपिका को किस कर रहे हैं। तीसरी फोटो में दीपिका पति को किस कर रही हैं और चौथी तस्वीर में दोनों साथ हैं। आखिरी फोटो में कपल ने पैपराजी के साथ पोज दिया।