‘सोन चिडिय़ा’: फाइटर्स को चलाने के लिए दी गई असली बंदूकें, साथ में ट्रेनिंग भी मिली

‘केदारनाथ’ के जरिये दर्शकों के दिलो दिमाग में छाए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आगामी महीने की 8 तारीख को एक बार फिर से परदे पर आने की तैयारी में हैं। लेकिन इस बार वे लवर बॉय के रूप में नहीं अपितु एक खंूखार डकैत के रूप में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म है ‘सोन चिडिय़ा’ जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है और जो इससे पहले दर्शकों को इश्किया और डेढ़ इश्किया सरीखी फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म में एक तरफ जहाँ सुशांत नजर आएंगें वहीं दूसरी तरफ उनके साथ भूमि पेडनेकर भी डकैत बनी दिखाई देंगी। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें जो बंदूकें दिखायी गई हैं वह असली हैं और इनको चलाने की बाकायदा फाइटर्स को ट्रेनिंग दी गई थी।
सोनचिरिया जो डकैतों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, में एक दृश्य ऐसा है जिसे 50-60 पुरुषों के साथ शूट किया गया था। पंजाब से लाए गए इन पुरुषों को इस दृश्य के लिए वास्तविक बंदूकें दी गईं थी, जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया था।

गौरतलब है कि यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित है, जब मध्यप्रदेश और राजस्थान के चम्बल में डकैतों का साम्राज्य हुआ करता था, जब बंदूकों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता था। एक्शन दृश्यों को वास्तविक रूप देने के लिए, निर्माताओं ने सुनिश्चित किया कि इन फाइटर्स को वास्तविक बंदूकों का उपयोग करने के लिए औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त हो। इसके अलावा, फिल्म के समस्त कलाकारों को भी पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया था, जिससे वे अपनी-अपनी भूमिका में डकैत नजर आ सकें।

फिल्म के ट्रेलर में मध्यप्रदेश के चंबल क्षेत्र में 1970 के दशक के दौर को दिखाया गया है। ट्रेलर में चंबल के प्रसिद्ध डकैतों की कहानी और उनके स्थानीय पुलिस के साथ विद्रोह को दिखाया गया है। सुशांत सिंह राजपूत ने जो भूमिका अभिनीत की है वह उस समय के किसी न किसी दस्यु गिरोह के सरगना की छवि को प्रदर्शित करता है। वैसे कहा जा रहा है कि यह फिल्म मानसिंह के गिरोह पर आधारित है, जो आखिर में स्वयं की लड़ाई लड़ते हुए खत्म हो गया था।

सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा अभिनीत, सोन चिडिय़ा डकैतों के युग में प्रस्तुत कहानी प्रस्तुत करती हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है जो ‘उड़ता पंजाब’ जैसी विवादास्पद फिल्म बना चुके हैं। कभी निर्देशक फिल्मकार विशाल भारद्वाज के सहायक रहे अभिषेक को विशाल ने अपने बैनर की दो फिल्मों इश्किया और डेढ़ इश्किया के निर्देशन की कमान सौंपी थी। इश्किया ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, जबकि डेढ़ इश्किया असफल रही। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है, जिनके बैनर की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘उरी’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।