2 News : फवाद करेंगे बॉलीवुड में वापसी, फिल्म में होंगी यह एक्ट्रेस, रणवीर ने पूजा के साथ रिलेशनशिप पर कसा तंज

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को बॉलीवुड में कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। इनमें सोनम कपूर के साथ ‘खूबसूरत’, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘कपूर एंड संस’ तथा दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर की मूवी ‘ए दिल है मुश्किल' शामिल हैं। इन फिल्मों में काम करने के बाद से फवाद की भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हो गई। उनके चॉकलेटी लुक ने युवाओं को दीवाना बना दिया।

अब फवाद के भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार फवाद बहुत जल्द रोमांटिक कॉमेडी मूवी में एक्ट्रेस वाणी कपूर के अपोजिट नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन भी शुरू होने वाला है। शूटिंग सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक लंदन में होगी और प्री-प्रोडक्शन का काम फाइनल हो गया है। कहानी दो ऐसे लोगों के बारे में है, जिनका ब्रेकअप हो गया है।

दोनों एक-दूसरे को मदद ऑफर करते हैं और इस बीच उनमें प्यार हो जाता है। फिल्म का निर्देशन आरती बागड़ी करेंगी। इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। बता दें कि साल 2016 के उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगा दी गई थी। दूसरी ओर, वाणी की बात करें तो वह अब तक ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘बेफिक्रे’, ‘वॉर’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘बेलबॉटम’ व ‘शमशेरा’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं।

BB OTT 3 : पूजा भट्ट के साथ रिश्ते पर ऐसा बोले रणवीर शौरी

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेंस्टेंट रणवीर शौरी ने अभिनेत्री पूजा भट्ट के साथ रिलेशनशिप पर तंज कसा। फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट थीं। रणवीर ने साथी कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा कि साल 2002 में जब मैं ‘लक्ष्य' फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उसी दौरान मुझे एक अन्य अभिनेत्री के साथ अपने जीवन के 'सबसे बड़े स्कैंडल' का भी सामना करना पड़ा।

इससे निपटने में असमर्थ, मेरे भाई ने मुझे कुछ समय के लिए अपने साथ अमेरिका आने के लिए कहा। मैंने अमेरिका में छह महीने का एक्टिंग कोर्स किया और अपने भाई से पैसे उधार लिए। अमेरिका से लौटने के बाद मैंने 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ की शूटिंग शुरू की। उस समय मेरी दो लंबे समय से अटकी हुई फिल्मों को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई थीं और एक हफ़्ते के भीतर ही वे लगातार सिनेमाघरों में आ गईं और मेरे काम को दर्शकों ने पसंद किया।

बता दें कि रणवीर से अलग होने के बाद पूजा ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी, लेकिन वे 2014 में अलग हो गए। दूसरी ओर, रणवीर ने 2010 में अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से शादी की। वे 2015 में अलग हो गए। उनके एक बेटा है।