2 News : फरहान ने परिवार के साथ मनाया 50वां जन्मदिन, मृतक-घायलों के परिजनों से मिले यश, की अपील

फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर का आज मंगलवार (9 जनवरी) को जन्मदिन है। वे 50 साल के हो गए यानी उन्होंने उम्र का अर्धशतक जमा दिया। इस मौके पर फरहान को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस और साथी जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। फरहान बर्थडे पर परिवार के साथ सेलिब्रेट करते दिखे। फरहान ने मुंबई में पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इनमें फरहान के पिता मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर, सौतेली मां एक्ट्रेस शबाना आजमी, बहन जोया अख्तर, गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर पोज दे रहे हैं। खास बात ये है कि शबाना ने फरहान के लिए एक प्यार भरा कैप्शन शेयर किया है। शबाना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है। इसमें वे खुद, जावेद, फरहान की मां हनी ईरानी, जोया व शिबानी पार्टी कर रहे हैं। शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर भी इस जश्न का हिस्सा थीं।

फरहान के सामने खूबसूरती से सजाए गए केक रखे हुए हैं, जिन पर मोमबत्तियाँ लगी हुई हैं। केक पर ‘हैप्पी 50’ लिखा है। शबाना ने कैप्शन लिखा, “सालगिरह मुबारक बेटू #फरहान अख्तर। (सालगिरह की बधाई)..जीते रहो खुश रहो बहुत सारा प्यार” (दो लाल दिल वाले इमोजी)। बता दें कि फरहान ने करिअर की शुरुआत जोया के साथ शंकर महादेवन के म्यूजिक वीडियो ब्रेथलेस का डायरेक्शन करके की थी। साल 2001 में उन्होंने सुपरहिट मूवी ‘दिल चाहता है’ का लेखन और निर्देशन किया। वे अब ‘डॉन 3’ पर फोकस कर रहे हैं। फरहान एक राइटर, डायरेक्टर, एक्टर, प्रोड्यूसर, लिरिक्स राइटर और प्ले बैक सिंगर भी हैं।

यश के जन्मदिन पर तीन फैंस की सोमवार को करंट लगने से हो गई थी मौत

‘केजीएफ’ फेम साउथ सुपरस्टार यश सोमवार (8 जनवरी) को 38 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें हर ओर से बधाइयां मिलीं। हालांकि इस बीच, कुछ ऐसा हुआ है यश का दिल टूट गया। उनका बर्थडे मना रहे तीन फैंस की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इससे आहत हुए यश मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

उन्होंने मृतक के परिवार और घायलों का हालचाल जानने के बाद कहा कि 'मुझे ऐसे प्यार ना दिखाएं।’ यश ने कहा कि तीन फैंस को खो देने की वजह से मैंने इस साल अपना बर्थडे नहीं मनाया। उन्होंने फैंस से अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार होने की अपील की। यश ने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि बैनर न लटकाएं, बाइक का पीछा न करें और खतरनाक सेल्फी न लें।

अगर आप मेरे सच्चे फैन हैं तो आप जो काम करते हैं वो लगन से करें और अपने जीवन में खुश रहें। आप अपने परिवार के लिए सबकुछ हैं, उनके प्रति जिम्मेदार रहें। बता दें कि यश के फैन बिजली के खंभे पर उनका पोस्टर लगाने गए थे। इसी खंभे पर करंट की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।