‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1978 में आई थी जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद साल 2006 में 'डॉन' और 2011 में 'डॉन-2' रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। यह दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। अब मेकर्स को इस सीरीज की तीसरी फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं, जो साल 2025 में रिलीज होगी।
इस बीच फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने एक पॉडकास्ट में ‘डॉन 3’ में शाहरुख के बजाय रणवीर सिंह को लिए जाने की वजह का खुलासा किया है। फरहान ने कहा कि जिस तरह की स्क्रिप्ट हम लिख रहे थे, मैं इसके साथ क्या करना चाहता था…इसके बारे में बोलना जल्दबाजी होगी। इसलिए मैं इसके बारे में डिटेल से नहीं बता सकता। लेकिन इसमें नेक्स्ट जनरेशन के एक्टर की जरूरत थी। रणवीर एक बहुत ही चार्मिंग लड़का है। वह अट्रैक्टिव है, वह शरारती है। वह एनर्जी से भरपूर है, जिसकी हमें जरूरत है।
मुझे लगता है कि जब रणवीर की परफॉर्मेंस के इस आस्पेक्ट की बात आती है, तो यह अभी भी अनटैप्ड है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अभी तक इस तरह की भूमिका निभाई है। विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म ‘लुटेरा’ को छोड़कर रणवीर ने ज्यादातर लाउड किरदार निभाए हैं। इसके अलावा फरहान ने बताया कि ‘डॉन 3’ पर काम करते समय स्क्रिप्ट को लेकर उनके और शाहरुख के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज थे। इसलिए उनके साथ ट्रायलॉजी नहीं बनी। ऐसे में हमने फ्रेंचाइजी से आगे बढ़ने का फैसला किया। कभी-कभी स्क्रिप्ट पर वैसा तालमेल नहीं हो पाता जैसा आप चाहते हैं।
मेरे हिसाब से भारत में एंटरटेनमेंट पत्रकारिता खत्म हो चुकी है : जॉन अब्राहमएक्टर जॉन अब्राहम की इमेज एक्शन हीरो की बन चुकी है। वे जल्द ही ‘वेदा’ फिल्म में भी तगड़ा एक्शन करते नजर आएंगे। दर्शकों को ‘वेदा’ का बेसब्री से इंतजार है, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जॉन इन दिनों फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस दौरान जॉन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर को फटकार लगा दी थी। अब जॉन ने बताया है कि आखिर उस दिन उन्हें गुस्सा क्यों आ गया था?
जॉन ने ‘द रणवीर शो’ में रणवीर से बात करते हुए बताया कि उस इवेंट में उस व्यक्ति ने जानबूझकर मुझे उकसाया। जॉन ने कहा कि मैं जानता हूं कि उस एक व्यक्ति को जानबूझकर मुझे चिढ़ाने, मेरा विरोध करने और मुझे गुस्सा दिलाने के लिए वहां बिठाया गया था। और मैं कहना चाहता हूं कि वो जीत गए और मैं हार गया क्योंकि मैं गुस्सा हो गया था। जॉन ने माना कि उन्हें इस तरह के इवेंट्स में जाने से खुशी नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि मुझे ट्रेलर लॉन्च पसंद नहीं हैं क्योंकि आप 20 साल पहले के वक्त में चले जाते हो।
वही, पत्रकार, वही बेतुके सवाल, कोई भी सही सवाल नहीं पूछ रहा। मेरे हिसाब से भारत में एंटरटेनमेंट पत्रकारिता खत्म हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक पत्रकार ने ‘वेदा’ को रिपीट कंटेट बता दिया। इस पर जॉन ने उससे कहा कि क्या मैं आपको बेवकूफ कह सकता हूं? पहले फिल्म देखिए, उसके बाद जज करिए।