2 News : इन्होंने दिया ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल का संकेत, ‘सिकंदर’ के सेट से सामने आया वीडियो

फिल्ममेकर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट साल 2011 में ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ फिल्म लेकर आए थे। इस फिल्म पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस बीच प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा इशारा दिया है। एक्टर व प्रोड्यूसर फरहान ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फिल्म के बाकी लीड एक्टर्स ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ बैठे दिख रहे हैं।

वीडियो में तीनों ‘द थ्री मुस्केटीर्स’ नाम की एक किताब को देख रहे हैं, जिसे एलेक्जेंडर डूमस ने लिखा है। वीडियो में फरहान और ऋतिक इसे ‘अनबीलीवेबल’ और ‘आउटस्टैंडिंग’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, जबकि अभय मुस्कुराते हुए किताब को देखते हैं। फरहान ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “क्या आपने साइंस देखा।’ फिल्म के कास्ट का यह रियूनियन सचमुच मजेदार था, लेकिन रितेश के कॉमेंट ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अटकलें तेज कर दीं हैं। रितेश ने कमेंट करते हुए लिखा, “चलो इसे सच करते हैं, बॉयज।’

अब फैंस बेसब्री से आगे की अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं। बता दें ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ फिल्म स्पेन में एक रोड ट्रिप पर तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जहां वे बैलों के साथ दौड़ना, स्काईडाइविंग, स्कूबा डाइविंग और टोमाटीना फेस्टिवल जैसी रोमांचक गतिविधियों में शामिल होते हैं। फिल्म के माध्यम से फरहान की बहन जोया अख्तर ने लोगों को यह बताने की कोशिश की थी कि काम के साथ-साथ जिंदगी जीना भी काफी जरूरी होता है क्योंकि काम की वजह से कई दफा हम लोग ये भूल जाते हैं कि जिंदगी जीना कैसे है?

सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ की मेकिंग की झलक हो रही है वायरल

सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' हाल ही खत्म हुआ है। अब सलमान ने अपना ध्यान अपने अगले प्रोजेक्ट पर लगा दिया है। वे 'सिकंदर' मूवी की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। उन्हें हाल ही में मुंबई में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर फिल्ममेकिंग की झलक वायरल हो रही है। शूटिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसे सलमान के एक फैन ने पोस्ट किया है।

इसमें सलमान का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि एक झुग्गी-झोपड़ी जैसा एरिया है और वहां 3-4 टैक्सी एकसाथ आकर रुकती हैं। उनमें से एक में से सलमान बाहर निकलते हैं और आगे की तरफ बढ़ जाते हैं। तभी ड्राइवर कहता है कि वो उनका वहीं पर इंतजार करेगा। बता दें 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं। ये फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसके डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस 'गजनी', 'थुप्पक्की', 'हॉलिडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'सरकार' जैसी तमिल और हिंदी फिल्म भी बना चुके हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान का धाकड़ अवतार दिखा। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।