कोरियोग्राफर के रूप में करिअर की शुरुआत करने वालीं फराह खान अब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की भूमिका भी निभाती हैं। दिग्गज कलाकारों को अपने इशारों पर नचा चुकीं फराह के खाते में फिल्ममेकर के रूप में कुछ शानदार फिल्में भी हैं। फराह ने फिल्ममेकर शिरिश कुंदर के साथ साल 2004 में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद यानी साल 2008 में फराह ने आईवीएफ के माध्यम से दो बेटियों दिवा व आन्या और एक बेटे जार को जन्म दिया था। फराह अक्सर अपने बच्चों पर प्यार लुटाती रहती हैं।
आज तीनों बच्चों का 16वां जन्मदिन है। इस मौके पर फराह ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में उनके तीनों बच्चों के बचपन से लेकर अब तक के सभी मोमेंट्स की झलकियां हैं। फराह ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी 16th बर्थडे अब तक की सबसे बेस्ट चीज जो हमने प्रोड्यूस की।” फराह की इस पोस्ट पर युविका चौधरी ने तीन हार्ट कमेंट किए हैं।
संजय कपूर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे तुम्हारे और शिरिश के अब तक के बेस्ट प्रोडक्शन को।” अनिल कपूर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे।” सानिया मिर्जा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू दा सेसियस्ट किड्स।” अभिषेक बच्चन ने ब्लैक हार्ट कमेंट किया है। फराह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी वीडियो शेयर किया है और लिखा, “मेरे बच्चे 16 के हो गए। समझ नहीं आ रहा रोऊं या हंसूं…” फराह इन दिनों रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ को जज कर रही हैं। फराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
शाहिद कपूर की वेबसीरीज ‘फर्जी’ ने लूटी थी खूब वाहवाहीएक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की वजह से लाइमलाइट में हैं। दर्शकों को इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनकी एक्टिंग पसंद आ रही है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं शाहिद की वेब सीरीज ‘फर्जी’ की, जो पिछले साल OTT पर रिलीज हुई थी। इस ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर ने अपनी कहानी और एक्टर्स की शानदार परफॉर्मेंसेज से लोगों के दिल जीत लिए थे।
आज रविवार (11 फरवरी) को इस सीरीज को रिलीज हुए एक साल हो गया। शाहिद ने इस जश्न को खास अंदाज में मनाया। शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर राज एंड डीके के डायरेक्शन की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही शाहिद ने इस शो को कला का शानदार नमूना बताया। शाहिद ने इसके साथ कैप्शन लिखा, “वन ईयर टू पीस ऑफ आर्ट।”
सीरीज में विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा के भी अहम रोल थे। इसकी कहानी एक निराश कलाकार के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो नकली पैसे की दुनिया में उतरता है। 8 एपिसोड की इस सीरीज को पिछले साल प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। गूगल की ईयर इन सर्च 2023 की रिपोर्ट में ‘फर्जी’ भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो बनकर उभरा।