फराह-साजिद की मां मेनका ईरानी का निधन, 2 हफ्ते पहले ही किया था बर्थडे सेलिब्रेट, अंतिम दर्शन करने पहुंचे दिग्गज

मनोरंजन जगत से दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया। वह 79 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। मेनका ने आज शुक्रवार (26 जुलाई) को मुंबई में अंतिम सांस ली। उनका नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह घर आ गई थीं, लेकिन उनकी तबीयत वापस बिगड़ गई। उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया।

फराह ने दो हफ्ते पहले ही मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। तब फराह ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी और बताया कि कैसे कई सर्जरी के बाद भी वह बहादुर बनी हुई हैं। फराह ने लिखा, “हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं...खासकर मैं! पिछले महीने मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं अपनी मां से कितना प्यार करती हूं..वह सबसे मजबूत, सबसे बहादुर व्यक्ति हैं।

कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अब तक बना हुआ है। जन्मदिन मुबारक हो मां! आज घर वापस आने के लिए अच्छा दिन है। मैं तुम्हारे इतना मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती कि तुम मुझसे फिर से लड़ना शुरू कर सको। आई लव यू।” साजिद ने भी फोटो शेयर कर मां को बर्थडे विश किया था।

सलमान के पिता सलीम खान सहित ये सितारे पहुंचे फराह के घर

मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स फराह के घर उनकी मां के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसमें सलमान खान के पिता दिग्गज लेखक सलीम खान, एक्टर फरदीन खान, एक्ट्रेस नीलम कोठारी, सुहैल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह, शिल्पा शेट्‌टी और रानी मुखर्जी कोरियोग्राफर के घर पहुंच चुकी हैं। टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल को भी फराह के घर मायूस देखा गया। बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एक्टर संजय कपूर भी यहां पहुंच चुके हैं।

बता दें कि मेनका ने साल 1963 में आई फिल्म 'बचपन' में बतौर एक्ट्रेस काम किया था। इस फिल्म में सलीम खान भी नजर आए थे। मेनका की शादी फिल्म प्रोड्यूसर कामरान खान से हुई थी। कामरान को शराब की लत थी, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया था। इसके बाद फराह व व साजिद को मां ने ही संभाला। मेनका एक्ट्रेस डेजी ईरानी शुक्ला और हनी ईरानी की बड़ी बहन हैं। डेजी 1950 और 60 के दशक की मशहूर बाल कलाकार थीं। हनी की शादी गीतकार जावेद अख्तर से हुई थी, जिनके बेटा फरहान और बेटी जोया अख्तर हैं।