सुपरस्टार शाहरुख खान और दिग्गज फिल्ममेकर व कोरियोग्राफर फराह खान की दोस्ती काफी पुरानी और पक्की है। दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है और उनकी जुगलबंदी पर्दे पर गजब का रंग दिखाती है। अब फराह ने एक इंटरव्यू में यह बात कहकर सभी को चौंका दिया कि एक फिल्म में उन्हें शाहरुख से ज्यादा पैसे मिले थे। फराह ने निजी चैनल रेडियो नशा के साथ बातचीत में कहा कि मैं फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में बतौर कोरियोग्राफर चुनी गई थीं।
डायरेक्टर ने पहले ही बता दिया था कि फिल्म का बजट कम है। ऐसे में हमें फिल्म की लागत को देखते हुए कम फीस में ही काम करना था। फिल्म के कलाकारों को 25 हजार रुपए फीस के तौर पर मिले थे, वहीं मुझे एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए 5 हजार रुपए का मेहनताना तय हुआ था। फिल्म में 6 गाने थे उस हिसाब से मुझे उन्हें कोरियोग्राफ करने के लिए 30 हजार रुपए की फीस मिली जो शाहरुख को मिली फीस से 5 हजार रुपए ज्यादा थी।
उल्लेखनीय है कि कुंदन शाह की यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। फराह ने यह भी बताया कि मैं शुरुआती दौर में शाहरुख से डरा करती थी, क्योंकि वे बड़ा नाम बन चुके थे और मैंने इंडस्ट्री में बस कदम रखा ही था, लेकिन इसी फिल्म के दौरान शाहरुख के साथ मेरी दोस्ती हो गई जो आज भी कायम है। दोनों ने सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में कोलब्रेशन किया है।
अनुपम खेर ने साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ शेयर किया वीडियोदो दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और रजनीकांत को रविवार (9 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में साथ में देखा गया था। अब अनुपम ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ साउथ के किंग ‘थलाइवा’ भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनुपम, रजनीकांत की तरफ कैमरा घुमाते हुए ये कहते दिख रहे हैं कि, “एकमात्र, मिस्टर रजनी-द-कांथ। एकमात्र। भगवान का तोहफा।”
इस दौरान रजनीकांत तारीफ सुनकर मुस्कुराने लगे। अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “मानवता के लिए ईश्वर का उपहार, एकमात्र - रजनीकांत जय हो।” बता दें कि रजनीकांत को आखिरी बार उनकी बेटी ऐश्वर्या द्वारा बनाई गई फिल्म 'लाल सलाम' में कैमियो रोल में देखा गया था। इससे पहले पिछले साल उनकी फिल्म ‘जेलर’ ने धूम मचा दी थी। वे अब 'वेट्टैयान' में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दूसरी ओर, अनुपम की पिछली फिल्म 'कागज 2' थी। वे जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखेंगे।